धीरज कुमार की रिपोर्ट
पटना,बाढ़ : बाढ़ स्टेशन चौक के पास स्थित संढवार स्कूल के गेट पर से ज्वेलर व्यवसाई सुनील कुमार के अपहृत पुत्र को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल बरामदगी के बाद थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में बाढ़ पुलिस ने अपहरण कांड में संलिप्त दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि अपहरणकर्ता के द्वारा शिवम के पिता से 20 लाख रुपए फिरौती की मांग की गई थी। इस संबंध में एएसपी बाढ़ भारत सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवम के पिता के लिखित आवेदन के आधार पर बाढ़ थाना कांड संख्या 470/23, धारा 364 ए/34 भारतीय दंड विधान के अंतर्गत दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष बाढ़ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। इस मामले में मानवीय एवं तकनीकी पहलुओं पर तीव्र गति से अनुसंधान करते हुए कांड का सफल उद्भेदन करते हुए शिवम को मामला दर्ज होने के 8 घंटे के अंदर बरामद कर लिया गया। घटना में संलिप्त सभी अपराधकर्मियों की पहचान कर ली गई है, जिसमें से दो अपराधकर्मी, नीतीश कुमार तथा रोहित कुमार, दोनों एनटीपीसी थाना क्षेत्र के नवादा निवासी को उसके निवास स्थान से ही गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। शेष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी लगातार की जा रही है।