खगड़िया:खगड़िया जिला एनएसयू आई द्वारा चौथम प्रखंड के करुआमोड़ चौक पर नीट परीक्षा में हुए धांधली के खिलाफ जिलाध्यक्ष नितिन पटेल के नेतृत्व में छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन किया और नारेबाजी की। इस दौरान नितिन पटेल ने कहा कि मोदी सरकार के लीकतंत्र एवं भ्रष्टाचार ने लाखों युवाओं के भविष्य के साथ कुठाराघात किया है। नीट पेपर लीक में संगठित भ्रष्टाचार के सबूत मिल चुके हैं, बेईमानी के बावजूद शिक्षा मंत्री ने झूठ बोलकर देश को गुमराह किया। नीट की परीक्षा निरस्त कर सी बी आई जांच होनी चाहिए एवं शिक्षा मंत्री को तत्काल अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। नीट पेपर लीक पर प्रधानमंत्री जी के मुंह से एक शब्द नहीं निकला क्योंकि उन्हें अपने पूंजीपति मित्रों की चिंता है, युवाओं की नहीं। बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता नीट में भ्रष्टाचार मान चुके हैं लेकिन अब तक परीक्षा रद्द नहीं हुई। लाखों युवाओं का भविष्य दांव पर है, नीट परीक्षा को रद्द करके जांच होनी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी की खुद डिग्री सवालों के घेरे में है लेकिन आश्चर्य की बात है वो करोड़ों रुपए के इवेंट करके बच्चों को परीक्षा के गुर बता रहे हैं। आज देश का बच्चा-बच्चा बोल रहा है कि नीट में घोटाला हुआ है लेकिन इतनी बातें करने वाले प्रधानमंत्री जी चुप हैं। इस दौरान एनएसयू जिला उपाध्यक्ष सन्नी चौरसिया, युवा कांग्रेस जिला महासचिव विराट कुमार, छोटू यादव, जितेंद्र कुमार, रुपेश कुमार, पीयूष राज, बबलू शाह, बीविश पासवान, अभिराज कुमार, सुभाष कुमार, अमित राज, गुड्डू कुमार, अंगद चौधरी, अमित पटेल, अंकित सिंह, अंकित पटेल, रितिक सिंह, चांद आलम, नीरज यादव, नीतीश कुमार, मो. सुफियान आलम, मो. अमजद आलम इत्यादि उपस्थित रहे।