कोसी निरीक्षण भवन में स्थानीय कार्यकताओं एवं क्षेत्रीय लोगो की समस्याओं से भी हुए रूबरू ।
राष्ट्रसंवाद संवाददाता
दिव्यांसु शेखर
सुपौल:सूबे के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू शनिवार को क्षेत्र भर्मण के दौरान वीरपुर पहुँचे. इस दौरान कोसी निरीक्षण भवन में वे स्थानीय कार्यकर्ताओं एव क्षेत्रीय लोगो की समस्याओं से भी रूबरू हुए. लोगो ने वीरपुर थाने मे बढ़ रही बाहरी लोगो के हस्तक्षेप की शिकायत की. इस पर मंत्री श्री सिंह ने थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल को बुलाकर हिदायत दी की थाने मे बाहरी एव दलाल किस्म के लोगो को तरजीह नहीं देते हुए. समाज के हर बर्ग के लोगो को सुलभ एव आसान तरिके से न्याय दिलाने की कोशिश की जाय. ताकि लोगो का विश्वास न्याय ब्यबस्था पर बढ़े. लोगो ने बसंतपुर अंचल कार्यालय मे भी मनमानी तरिके से काम किये जाने को लेकर शिकायत की और कहा की मामूली काम के लिए भी लोगो को अंचल कार्यालय महीनो तक दौड़ लगानी पड़ रही. शिकायत के बाबजूद अनसुनी की जा रही है. जिससे लोगो की परेशानी बढ़ रही है. मंत्री श्री सिंह ने इस दिशा मे पहल का आश्वाशन दिया.
स्थानीय लोगो एव पत्रकारों की ओर से क्षेत्र अंतर्गत नल जल व्यवस्था की दयनीय स्थिती का यह कहकर ध्यान आकर्षित किया गया की अब तो आप इस बिभाग के मंत्री है. इसकी व्यवस्था कैसे सुधरेगी. इसके जबाब मे मंत्री श्री सिंह ने कहा की मै इस बिभाग का नया नया मंत्री बना हूँ. हमको कम से कम एक महीने का वक्त दीजिये. एक महीने में आपको निश्चित रूप से नल जल व्यवस्था में सुधार देखने को मिलेगा. बिश्वास रखिये हम अपने काम को लेकर कोई कम्परमाइज नहीं करेंगे.
मंत्री श्री सिंह बरिष्ठ कार्यकर्ता दिलीप कुमार साह के घर भी पहुँचे और पुत्री के आसामयिक निधन से दुखी पीड़ित परिवार को ढाढ़स बँधाया और कहा की इस दुख की घड़ी मे हम पीड़ित परिवार के साथ खडे है.
मौके पर सुपौल नगर परिषद के मुख्य पार्षद राधवेद्र झा राधव,मंत्री प्रतिनिधि गोपाल आचार्य, अभय जैन, मुख्य पार्षद वीरपुर नगर पंचायत सुशील कुमार, संजीत सिन्हा, आलोक राज, दिलिप कुमार, जीवछ सिंह.राजीव रंजन, पशुपति प्रसाद गुप्ता, आशीष झा, सागर सत्या, इंतेसार आलम, मनीष सिंह, पवन कुमार मेहता आदि लोग मौजूद रहे।