परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय नरवा पहाड़ की छात्रा ने फिर बढ़ाया मान
एमडी प्रसूति व स्त्री रोग में गोल्ड मेडल जीतकर एम्स देवघर में बनीं सीनियर रेजिडेंट
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जादूगोड़ा 6 मई: परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, डॉ. श्रुति पी. शिरोडकर ने एम डी प्रसूति एवं स्त्री रोग सत्र 2021–2024 में राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान, रांची से टॉप कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया और साथ ही इंटरव्यू देकर एम्स देवघर में सीनियर रेजिडेंट के पद पर भी चयनित हुईं।उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और पति श्री रमन कुमार के निरंतर समर्थन को दिया कहा कि कहा कि, “मेहनत और समर्पण से कुछ भी हासिल किया जा सकता है।” डॉ. श्रुति के माता-पिता, श्री पी. एस. शिरोडकर और श्रीमती हेमलता पी. शिरोडकर, जो यूसील की नरवापहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट में में कार्यरत हैं अपनी बेटी की उपलब्धियों पर गर्व महसूस करते हैं। डॉ. श्रुति अपने विद्यालय जीवन में भी पढ़ाई और सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रतिभाशाली रही हैं, और उनकी सफलता आज के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। यह साबित करता है कि मेहनत, समर्पण और परिवार के सहयोग से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।