ऑफलाइन तरीके से राशन वितरण करवाने पर राज्य सरकार का आभार – भरत सिंह
जमशेदपुर 27 अप्रैल – कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह समाजसेवी श्री भरत सिंह ने राज्य सरकार से राशन कार्ड धारकों के लिए थांब इंप्रेशन को हटाकर ऑफलाइन तरीके से राशन वितरण करने की मांग किया था जिसे राज्य सरकार ने मान्य कर सभी सरकारी राशन दुकानों को ऑफलाइन तरीके से राशन वितरण करने का आदेश जारी किया! इस पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह समाजसेवी भरत सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राज्य सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हम राज्य सरकार के आभारी है कि उन्होंने हमारी बातों को नजरअंदाज नहीं किया और कोरोना के इस चेन को तोड़ने में अपनी दिलचस्पी दिखाई, सरकार का यह कदम राज्य के लोगों को कोरोना से बचाने में काफी अहम साबित होगा! साथ ही श्री सिंह ने जिला प्रशासन एवं अस्पतालों में काम कर रहे सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा आम जनता से भी अपील किया कि वह बिना वजह घर से बाहर ना निकले मास्क का उपयोग करें! दूसरों से उचित दूरी बनाए रखें! अपने हाथों को बार – बार अच्छे से धोएं तथा जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें!