एसएसपी प्रभात कुमार ने बैंक डकैती कांड का किया खुलासा मास्टरमाइंड राजीव रंजन कुमार गिरफ्तार

जमशेदपुर पुलिस ने उलीडीह में बैंक डकैती के मामले में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने डकैती करने के मास्टरमाइंड और उसकी पत्नी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में बिहार के पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र निवासी मास्टरमाइंड राजीव रंजन कुमार उर्फ पप्पू उर्फ मुन्ना उर्फ अमित सिंह उर्फ मैनेजर,

उसकी पत्नी निभा कुमारी, जहानाबाद निवासी धर्मेंद्र कुमार, रांची डोरंडा निवासी नीरज बराइली और जहानाबाद निवासी प्रमोद बिंद उर्फ संतोष शामिल हैं. पुलिस ने सभी को आरोपियों को उस वक्त गिरफ्तार

किया जब वे लोग देश छोड़कर नेपाल जाने की फिराफ में थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल, तीन देसी कट्टा, 52 गोली, 26 चांदी का सिक्का 30,100 रुपए नकद और घटना में प्रयुक्त 2 बाइक भी बरामद की है.
एसएसपी प्रभात कुमार ने बुधवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों के पूछे जाने पर बताया कि इस गिरोह में अब तक की इनस्टीगेशन में यह पता चला कि 100 से अधिक सदस्य इसमें काम करते हैं. गिरोह के पूरे नेटवर्क को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.