15 से शुरू होगा जातीय गणना का दूसरा चरण, मिला प्रशिक्षण
बेगूसराय: – बिहार में जातीय गणना का दूसरा चरण 15 अप्रैल से शुरू हो रहा है। इसको लेकर जिले के शाम्हो प्रखंड में गतिविधि तेज हो गई है। गुरुवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय बिजुलिया में प्रखंड के सभी प्रगणक और पर्यवेक्षक को जातीय गणना से संबंधित गहन प्रशिक्षण दिया गया। बीडीओ सह चार्ज अधिकारी मो.नौशाद आलम सिद्दीकी ने बताया कि फील्ड ट्रेनर विनय कुमार, चंदन साहू और संजय भारती के द्वारा दूसरे चरण से संबंधित प्रशिक्षण विस्तार पूर्वक दी गई है।
दूसरे चरण में पहले चरण के द्वारा किये गए गणना कार्य को आगे बढ़ाते हुए परिवार के सभी सदस्यों के 17 बिंदु की जानकारी व इससे संबंधित जानकारी हार्ड कॉपी में भरते हुए एप पर ऑनलाइन अपलोड करना है। मुख्य रूप से परिवार के सभी सदस्यों का नाम, उम्र, जाति, रोजगार, खेती व आवासीय जमीन, मासिक आय आदि की जानकारी भरना है। जिला योजना अधिकारी सह वरीय प्रखंड प्रभारी अधिकारी प्रसून कुमार ने सभी प्रगणक व पर्यवेक्षक को त्रुटि रहित कार्य पूरा करने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि जातीय गणना से संबंधित डेटा त्रुटि रहित हो यह सुनिश्चित करना है। हालांकि, यदि भूलवश कोई गलती रह गई हो तो तत्काल इसकी सूचना पर्यवेक्षक व चार्ज अधिकारी को देनी चाहिए। ताकि समय रहते गलती में आवश्यक सुधार किया जा सके।
मौके पर शिक्षक राजेश कुमार, कृष्ण कुमार, मो.रफ़ीक, मो.सद्दाम, बासुकी कुमार महतो, दयानंद पासवान, रौशन कुमार, टुनटुन पासवान, अविनाश कुमार, पमपम कुमारी, पूनम देवी, गीतांजलि कुमारी, पुष्पलता कुमारी आदि थे।