एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह ने एसडीपी दाताओं का किया आभार प्रकट
जमशेदपुर, 20 सितम्बर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम से जुड़े कार्यकर्ता व रक्तदाता अपने जीवनशैली में मानवता की सेवा का स्थान हमेशा ऊंचा रखते हैं। ऐसे ही नियमित रक्तदाता हितेष पटेल हैं, जो अभी तक 4 नियमित रक्तदान के साथ आज अपना तीसरा सिंगल डोनर प्लेटलेट जमशेदपुर ब्लड बैंक में दिया। श्री पटेल को प्रोत्साहित करने के लिए जमशेदपुर ब्लड बैंक में एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह उपस्थित थें, जिन्होने उनका हौसला बढाया। एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह ने सभी एसडीपी दाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा है कि वर्तमान समय चुनौतियों भरा है, प्लेटलेट से सम्बन्धित जरूरतें बढ रही है, इसलिए एसडीपी डोनर जरुरतमंदों के लिए अपना एसडीपी डोनेशन को तैयार रहें।