आज अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की तरफ से सावन मिलन समारोह का आयोजन साक्षी स्थित होटल कैनेलाइट मैं बड़े ही धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता IHRA की राष्ट्रीय महासचिव और ब्रांड एंबेसडर श्रीमती ऊषा सिंह तथा मंच का संचालन सरायकेला जिला अध्यक्ष श्रीमती मीरा तिवारी और धन्यवाद ज्ञापन आरती निचावन ने की।मुख्य अतिथि के रूप में राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती कल्याणी शरण तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बिजनेस विमेंस चांद मनी और मुख्य जजों के रूप में समाजसेवी सीता सिंह,इंडस्ट्री आल ग्लोबल यूनियन की चेयरपर्सन श्रीमती देविका सिंह,जमशेदपुर विमेंस कॉलेज की hod बीएड संकाय की प्रोफेसर त्रिपुरा झा क्षत्रिय महिला संघ की अध्यक्षा श्रीमती कविता परमार समाजसेवी श्रीमती मंजू सिंह उपस्थित रहे सावन मिलन समारोह में सभी महिलाओं ने एक साथ मिलकर डांस और मस्ती गीत संगीत के साथ खूब इंजॉय किया। रंजिता खेरा प्रेरणा कुमारी और इशिता कुमारी दोनों ने सावन के गीतों पर डांस किया। अतिथियों और प्राधिकारियों को शाल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।सावन क्वीन का अवार्ड रंजिता खेरा,फर्स्ट रनर अप मीरा तिवारी सेकेंड रनर अप रिचा मुरेजा के साथ ही नौ प्रतिभागियों को सावन क्वीन का खिताब से नवाजा गया।
इस अवसर पर मीरा तिवारी,रंजीता खेरा,आरती निचावन, ममता मिश्रा, सुनीता मिश्रा, राजकुमारी शर्मा, मालती तिवारी, पूनम सिन्हा, इंदु कौर रिया, नीतू आटे,लता सिन्हा,विद्या लाल,नीलम जुमानी,गीता गोड सोर,अनिता सिंह और बहुत सी महिलाएं सावन महोत्सव का आनंद उठाई।