श्याम मंदिर के बाहर भव्य तोरण द्वार का निर्माण कराएंगे सरयू राय
राष्ट्र संवाद संवाददाता
*जमशेदपुर*। शनिवार को श्री श्याम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया. यह आयोजन श्री श्याम सेवा समिति द्वारा किया गया. सत्यनारायण मंदिर, बिष्टुपुर में आयोजित इस आयोजन के तहत संध्या काल में निशान यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय भी शामिल हुए. श्री राय ने घोषणा की कि नवनिर्मित खाटू श्याम जी मंदिर के बाहर अपनी विधायक निधि से भव्य तोरण द्वार का निर्माण करवाएंगे. इस घोषणा से मंदिर समिति के सदस्य बेहद प्रफुल्लित दिखे और श्री राय का आभार जताया. श्री राय ने बताया कि जमशेदपुर शहर में खाटू श्याम जी का यह तीसरा मंदिर होगा.