सरायकेला पुलिस द्वारा माजना घाट से अवैध बालू से लदा ट्रैक्टर किया जब्त
राष्ट्र संवाद संवाददाता
अमन ओझा
सरायकेला जिला में एनजीटी लागू होने के बावजूद धड़ल्ले से बालू का अवैध खनन किया जा रहा है। वहीं सरायकेला थाना पुलिस द्वारा अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर को माजना घाट से जब्त किया एवं कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
सरायकेला थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल ने बताया कि माजना घाट से एनजीटी के लागू होने के बावजूद भी बालू माफियाओं द्वारा सभी नियमों का उल्लंघन करते हुए अवैध बालू का परिचालन करते हुए एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया है। उन्होंने बताया की विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए बालू से लगे ट्रैक्टर को खनन विभाग के सुपुर्द किया जा रहा है। अवैध बालू के खिलाफ सरायकेला थाना पुलिस की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
गश्ती पुलिस द्वारा गस्ती के दौरान उक्त ट्रैक्टर को अवैध बालू के साथ परिवहन करते हुए पकड़ा गया है और ट्रैक्टर के चालक से बालू के कागजात मांगने पर चालक के पास से कोई कागजात मौजूद नहीं था। थाना प्रभारी ने लोगों से कहा कि 10 जून से 15 अक्टूबर तक सरायकेला में ही नहीं बल्कि पूरे देश में एनजीटी नियम लागू है।
किसी भी नदी से बालू का उत्खनन करना गैरकानूनी है। पकड़े जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई के साथ सजा का प्रावधान है। थाना प्रभारी के कड़ी चेतावनी के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।