सरायकेला: दिनदहाड़े कारोबारी संजय बर्मन को गोली मारी, 10 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप; 24 घंटे में फायरिंग की दूसरी घटना
राष्ट्र संवाद, संवाददाता
सरायकेला जिला के कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा- डुमरा मुख्य मार्ग स्थित एसबी ट्रेडर्स के मालिक संजय बर्मन को दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. घटना के बाद अपराधी मौके से भाग निकले. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उन्हें T M H पहुंचाया. जहां संजय बर्मन की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घायल संजय के भतीजे यश बर्मन ने बताया कि चार की संख्या में पहुंचे बाइक सवार अपराधियों ने पहले उसके चाचा से 10 लाख की रंगदारी की मांग की. नहीं देने पर पिस्टल के बट से सर पर हमला कर दिया. भगाने के क्रम में दो गोलियां मार दी. गोलियां उसके चाचा के जांघ में लगी है. इधर घटना की सूचना पर टीएमच पहुंचे कांड्रा थाना प्रभारी विनोद मुर्मू ने घटना की पुष्टि की है, मगर रंगदारी की मांग को खारिज किया है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दे कि जिले में 24 घंटे के भीतर फायरिंग की दो घटनाएं घट चुकी है. पहली घटना शुक्रवार देर रात चांडिल थाना क्षेत्र में हुई थी, जिसमें जमशेदपुर के मानगो के एक युवक विकास सिंह को अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया है. उसका भी इलाज टाटा मुख्य अस्पताल में चल रहा है.