ट्रेड यूनियनो ने आगामी 23 और 24 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल का निर्णय लिया
टाटा मुख्य अस्पताल में 18 वर्षीय युवक की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो उठे और लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर बवाल काटा
बागबेड़ा एक बार फिर मानवता हुई शर्मसार,मानगो में अतिक्रमण पर चला डंडा
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने टीकाकरण केंद्र का किया निरीक्षण
जमशेदपुर के गोविंदपुर के लोगों का बुरा हाल
जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल में 18 वर्षीय युवक की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो उठे और लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर बवाल काटा. परिजनों ने डॉक्टर जयंत कुमार के खिलाफ कार्यवाई की मांग की. बताया जाता है कि जोजोबेड़ा कृष्णा नगर निवासी 18 वर्षीय अभिषेक कुमार को चार दिन पूर्व एक्सीडेंट के बाद यहां भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर युवक का एक हाथ काट दिया था. उसके बाद मरीज को डिस्चार्ज कर दिया. पुनः मरीज को दर्द अनुभव होने पर यहां लाया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया, कि जब मरीज पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ, फिर डिस्चार्ज कैसे कर दिया गया. उधर हंगामा की सूचना मिलते ही बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराने में जुटी हुई है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने टीकाकरण केंद्र का किया निरीक्षण
आज मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी द्वारा पारूलिया पंचायत के बनगोड़ा गांव में आयोजित टीकाकरण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि बनगोड़ा गांव में कुल 70 परिवार निवास करते है और सभी का टीकाकरण हो गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिस तरह से बनगोड़ा ग्राम में सभी लोगों का टीकाकरण हो चुका है वैसी ही मुसाबनी प्रखंड के सभी पंचायत के ग्राम में टीकाकरण करके शत प्रतिशत करने का लक्ष्य है। सभी लाभुकों से अपील करते हुए कहा कि मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें, बिना मास्क पहने घर से बाहर न निकलें। साथ ही टीका केंद्रों पर अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए कतारबद्ध होकर टीका लें ताकि विधि व्यवस्था के संधारण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो।
प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा पारूलिया पंचायत में मनरेगा अन्तर्गत चल रहे सभी योजनाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में डोभा, मेढबन्दीकरण, दीदी बाड़ी आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में संबंधित कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक को संख्त निर्देश दिया गया कि नियमों को पालन करते हुए कार्य को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया।
पेयजल एवं स्वस्छता विभाग से बनगोड़ा गांव में बन रहे शौचालय का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान कई लाभुको का शौचालय आधुरा होने के कारण जल सहिया पर नाराजगी जाहित करते हुए 15 दिनों के अन्दर पूरा करने का निर्देश दिया गया। और संबंधित कनीय अभियंता, सोसल मोविलाईजर, मुखिया, जल सहिया को स्पष्टीकरण की गई। मौके पर कनिय अभियंता, पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे।
एक बार फिर मानवता हुई शर्मसार
जमशेदपुर में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी है जहां बागबेड़ा थाना अंतर्गत लकड़िया बागान में अज्ञात कलयुगी मां ने अपने 7 से 8 माह के शिशु को नाले में फेंक कर फरार हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है
स्थानीय लोग लकड़िया बागान स्थित खेत मे काम करने पहुंचे, इस दौरान उनकी नजर नाले में पड़े शिशु पर पड़ी जिसके बाद जंगल में आग की तरह यह बात पूरे क्षेत्र में फैल गई,वही स्थानीय लोगों का हुजूम घटनास्थल पर पहुंचा और सभी दबे ज़ुबान से कलयुगी मां को कोसते हुए नजर आए जिसने इस शर्मसार घटना को अंजाम दिया, वही जानकारी मिलते ही बागबेड़ा पुलिस भी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची, जहां जांच के क्रम में पुलिस ने पाया कि शिशु की मौत हो गई है पुलिस ने शिशु के शव को अपने कब्जे में ले लिया साथ ही इस कुकृत्य घटना को अंजाम देने वाली महिला की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खँगालने लगी,वही जानकारी देते हुए बागबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि लगभग 7 से 8 माह के शिशु का शव नाले से बरामद किया गया है, उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है
मानगो में अतिक्रमण पर चला डंडा
जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र के मुख्य सड़क पर विगत 13 जनवरी को मानगो नगरपालिका द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था, जहां जब्त किये गए सामानों को दुकानदारों को वापस नही किया जा रहा है , न ही जब्ती सूची दुकानदारों को दी गई जिससे दुकानदारों के भीतर आक्रोश देखा जा रहा है ।
इनके अनुसार विभाग के लोग अपनी मनमानी पर उतारू है नियम के तहत जब भी अभियान के तहत सामानों की जब्ती की जाती है त्वरित रूप से जब्ती की सूची दुकानदारों को प्रदान करने का नियम है जिसे विभाग ने पूर्ण नहीं किया साथी जब दूसरे दिन दुकानदार निगम कार्यालय पहुंचकर अपने सामानों की जानकारी हासिल करनी चाही तो विभाग ने सामान नहीं होने की बातें कहकर उन्हें वापस भेज दिया इन बातों से तमाम दुकानदार आक्रोशित हो उठे हैं और आगे आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं ।
जमशेदपुर के गोविंदपुर के लोगों का बुरा हाल है. जलजमाव से परेशान हैं. लोग हर संभावित दर पर फरियाद लगा चुके हैं, मगर कहीं से भी कोई समाधान नहीं मिलने से लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. . लोगों में धीरे- धीरे आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है. लोग आंदोलन की तैयारी में जुट गए हैं.
ट्रेड यूनियनो ने आगामी 23 और 24 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल का निर्णय लिया
केंद्र सरकार के खिलाफ देशभर के ट्रेड यूनियनो ने आगामी 23 और 24 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल का निर्णय लिया है. इसको लेकर देश भर के ट्रेड यूनियन एक मंच पर आकर हड़ताल को सफल बनाने की रणनीति बनाने में जुट गए हैं. मंगलवार को जमशेदपुर में इंटक के नेता राकेश्वर पांडेय के नेतृत्व में 23 और 24 फरवरी के हड़ताल को सफल बनाने की रणनीति बनाई. इस संबंध में मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय ने बताया कि केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के कारण देशभर के मजदूर त्राहिमाम कर रहे हैं. साजिश के तहत सरकारी उपक्रमों को बेचा जा रहा है. महंगाई गरीबी और बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है. इसको लेकर आगामी 23 और 24 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने को लेकर मजदूरों ने कमर कस लिया है, जिसे हर हाल में सफल बनाना है. वहीं मजदूर नेता अंबुज ठाकुर ने भी हड़ताल को सफल बनाने को लेकर शहर को चार जोन में बांटकर एक- एक मजदूर तक पहुंचने एवं हड़ताल को सफल बनाने की अपील की है.
जिला प्रशासन ने दिखाई सख्ती
जमशेदपुर में कोरोना से सोमवार को 6 लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन सकते में है. सरकार और जिला प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं. इधर मंगलवार को जिला प्रशासन ने एक बार फिर से शहर की सड़कों पर सख्ती दिखाई और बाजार में भीड़- भाड़ इलाकों में जांच अभियान चलाया. इस दौरान बेतरतीब गाड़ियों के हवा भी निकाले और जुर्माना भी वसूला. वही बगैर मास्क के सड़कों पर निकले लोगों के खिलाफ भी सख्ती दिखाते हुए जुर्माना वसूला. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एनके लाल ने बताया कि शहर में लगातार संक्रमितों के मामले बढ़ रहे हैं. एमजीएम अस्पताल में तकनीकी खराबी आने के कारण जांच नहीं हो पा रही थी, और लोग इसे संक्रमण कम होने की भूल मान बैठे और लापरवाही बरतते हुए बाजारों में निकल पड़े. उन्होंने लोगों से ऐसी गलती ना करने की अपील की. उन्होंने बताया कि कोरोना का खतरा टला नहीं है, बल्कि और व्यापक रुख अख्तियार कर रहा है. वही सरकार के आदेशों को धत्ता बताकर मंगला हाट लगाने पहुंचे दुकानदारों को भी जिला प्रशासन द्वारा खदेड़ा गया और जुर्माना वसूला गया.