साकची :70 साल पुराना बिल्डिंग का छत गिरने से एक वाहन क्षतिग्रस्त
जमशेदपुर साकची थाना क्षेत्र के बारीडीह टेंपो स्टैंड के पास 70 साल पुराने बिल्डिंग का छत गिरने से एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया गनीमत रहे की बिल्डिंग का छत गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ
जबकि इस बिल्डिंग में कई दुकानें पिछले 70 साल से चल रही है जबकि जिला प्रशासन के द्वारा इस बिल्डिंग को कंडम घोषित कर दिया गया है लेकिन बिल्डिंग में दुकानदार जो है वह दुकान खाली नहीं कर रहे हैं।
जबकि दुकान मालिक का कहना है कि हम लोगों ने खाली करने के लिए कब का नोटिस दे दिया है वह दुकान खाली नहीं कर रहे हैं ऐसे में बिल्डिंग कॉन्डम हो चुका है और प्रशासन में इसे बंद करने का या डोमलाइज करने का आदेश दिया है
अब दुकानदार दुकान खाली नहीं कर रहा है ।