लंदन. ब्रिटेन की संसद ने रूस की प्राइवेट आर्मी को बैन करने वाले एक प्रस्ताव लाने के बाद कड़ा कदम उठाया है. सरकार ने रूस के किराए के सैनिकों वाले वैगनर समूह को एक आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है. सरकार के इस कदम के बाद ब्रिटेन में इस समूह का समर्थन करना और इसका सदस्य बनना अवैध हो जाएगा.
वहीं, प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से संबंधित कुछ अपराधों के लिए 14 साल की कैद की सजा हो सकती है और सदस्यों को आतंकी घोषित कर संपत्ति भी सीज की जा सकती है. सरकार ने इसी महीने संसद में वैगनर समूह पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया था.
ब्रिटेन ने हाल ही वैगनर समूह पर चिंता जाहिर करते हुए इसे विश्व के लिए खतरा बताया था. उधर, समूह के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन की मौत के बाद, ब्रिटेन ने कहा कि इसे बैन करना जरूरी है, अन्यथा ये पूरी दुनिया को खतरे में डाल सकता है. ब्रिटिश सरकार ने आरोप लगाया कि वैगनर समूह ने रूस-यूक्रेन युद्ध में काफी अहम भूमिका निभाई है. इसके लड़ाके सीरिया और कई अफ्रीकी देशों के गृहयुद्ध में शामिल रहे हैं.
ब्रिटेन की भारतीय मूल की गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने हाल ही में वैगनर समूह पर लूटपाट, यातना और बर्बर हत्या करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि उनकी गतिविधियां सिर्फ यूक्रेन, मध्य-पूर्व और अफ्रीका के लिए ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए खतरनाक है. उन्होंने वैगनर समूह के लड़ाकों को सीधे तौर पर आतंकवादी होने का आरोप लगाया है