*वरिष्ठ पत्रकार और राष्ट्र संवाद के संपादक देवानंद सिंह के भगिना का असामयिक निधन*
*पैतृक गांव बिहार के बेगूसराय में गंगा स्नान के दौरान डूबने से मृत्यु*
*राष्ट्र संवाद परिवार शोकाकुल*
वरिष्ठ पत्रकार और राष्ट्र संवाद के संपादक देवानंद सिंह के भगीना 23 वर्षीय अभिषेक सिंह की अपने पैतृक गांव बेगूसराय में गंगा स्नान के दौरान डूबने से असामयिक मृत्यु हो गई है. जितिया पर्व उपवास के उपरांत शुक्रवार को पारण के दिन अपनी मां को बाइक पर बैठा कर अभिषेक सिंह गंगा स्नान के लिए चाक के पास घाट पर ले गया था. उस समय दिन के 8:30 बज रहे थे . मां के स्नान के बाद वह खुद भी नहाने के लिए गंगा में गया और चक्रवाह में फसकर डूब गया. घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन बेगूसराय की टीम, स्थानीय पुलिस और राष्ट्र संवाद परिवार के अलावा अभिषेक सिंह के परिवार के लोग बड़ी संख्या में मौके वारदात पर पहुंच गए. गोताखोरों की मदद से शव की तलाश शुरू की गई. काफी मशक्कत के बाद भी शव को ढूंढने में कामयाबी नहीं मिल पाई है. समाचार लिखे जाने तक शव की खोज का प्रयास जारी था. अभिषेक सिंह अभी पढ़ाई कर रहा था. महज दो माह पहले उसकी शादी हुई थी. वह बेगूसराय जिले के लावागांव का रहने वाला था . हादसे की सूचना मिलते ही पत्रकार देवानंद सिंह के परिवार में मातम छा गया. परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल था. राष्ट्र संवाद परिवार शोकाकुल देवानंद सिंह के परिवार के प्रति सहानुभूति रखता है और ईश्वर से प्रार्थना करता है कि भगवान उन्हें इस बड़े दुख की घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करें. मृत भगना की आत्मा को शांति प्रदान करें . राष्ट्र संवाद परिवार ,बेगूसराय जिला प्रशासन, पुलिस के प्रति भी सहानुभूति रखता है, जिन्होंने इस संकट की घड़ी में शव को ढूंढने का प्रयास जारी रखा है.