डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
१ 💐मेष राशि–
शुक्र शनि और मंगल की बहुत बड़ी कृपा है आपकी राशि पर इसके परिणाम स्वरूप आज आप व्यापार में शिक्षा में और अपने उद्देश्य में पूर्ण रूप से सफल होंगे आमदनी का स्तर ऊपर बढ़ता जाएगा
२👏 वृष राशि —
व्यापार में और रोजगार में हर तरह से अच्छी स्थिति रहेगी आपको अपने व्यक्तित्व का सही-सही लाभ उठाना होगा अंदर से खुश रहिए आज आपको सम्मान घन और प्रतिष्ठा तीनों मिलने जा रहे हैं अपना घर परिवार अपनी नौकरी दोनों जगह आपको अच्छा देखने को मिलेगा
३💐 मिथुन राशि —
घर गृहस्ती गृह उद्योग कृषि क्षेत्र या बड़े पैमाने पर आप कारोबार करते हैं या आप समाज देश के सेवा से जुड़े हुए हैं आज आपके लिए बहुत सुंदर दिन है लोग आपको कई बार अच्छा काम करने का अवसर देंगे और आज का दिन भी आपको अवसर देगा
४👏 कर्क राशि —
कोई भी निर्णय सोच समझ कर लीजिए जितने आमदनी होने जा रही है वह भी उसी प्रकार से होगा ऐसी स्थिति में अपने आयुर्वेद का हिसाब रखिए अपने भाग्य को कोसने के स्थान पर अपने प्रयास में गड़बड़ी को देखिए शीघ्रता में या दबाव में कोई भी गलत निर्णय नहीं लीजिए
५ 💐सिंह राशि –
अपने काम को महत्व दीजिए कहीं जानबूझकर विवाद नहीं कीजिए शांत होकर अपनी योजना को लागू कीजिए अपने प्रयास को असली आकार दीजिए देखते-देखते में आज का दिन आपको सफलताओं से परफ्यूम कर देगा अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिएगा
६ 👏कन्या राशि —
आपकी राशि पर हर प्रकार से सुंदर सफलता का संजोग है आपने जहां-जहां प्रयास किया था और जहां-जहां काम करने के लिए सोच रहे थे आज आपको अचानक अवसर मिलेगा आप उसका लाभ उठा सकते हैं जो भय आपको लगता है पैसा कुछ है नहीं आप आराम से अपना काम कीजिए जो बधाई हैं वह दूर होती जाएंगे
७ 💐तुला राशि —
व्यवसाय के लिए सुंदर दिनों में से एक व्यापार में सफलता के लिए सबसे सुंदर दिनों में से एक मस्ती और भक्ति दोनों का संगम ऐसे में रंगरेलियां मनाने से दूरी रखें नशा नहीं कीजिए दांपत्य जीवन अच्छा रखिए और अपने व्यवसाय में अपने जीवन के प्रगति पर पूरा ध्यान रखिए
८ 🪷वृश्चिक राशि —
आज विचित्र संघर्ष होगा और बिना मतलब का संघर्ष होगा अचानक समस्या और रुकावटें खड़े होंगे किंतु आप बुद्ध और विवेक से काम लेते हैं देर के बाद सबका समाधान हो जाएगा और आपकी सफलता की गाड़ी दौड़ने लगेगी रक्त और मलमूत्र से संबंधित समस्या है
९ 🌺धनु राशि —
बहुत सुंदर दिन और उतने ही सुंदर सफलता अज्ञात लोगों से लाभ हो सकता है और अपने लोगों से भी आपको सफलता में सहायता मिलेगी आंख बंद करके किसी पर विश्वास नहीं कीजिए आज झटके में सब कुछ चौपट हो सकता है।
१० 👏मकर राशि —
मनोवांक्षित फलों के प्रति होगी कठिनाइयां सामने आएंगे तो सफलता भी। अपने व्यर्थ के उदारता पर पूरा नियंत्रण कीजिए किसी की सहायता और किसी का विश्वास एक सीमा तक कीजिए आज शेयर बाजार स्टॉक एक्सचेंज और मुद्रा बाजार में आपको भारी सफलता मिलेगी यदि आप मुझे निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत सुंदर दिन है कर सकते हैं।
११💐 कुम्भ राशि —
अपने व्यवहार और अपने कार्य कौशल का सहयोग लीजिए आज और साधारण सफलता मिलेगी और आशा के अनुकूल वातावरण मिलेगा आप सफल होने के मार्ग पर आगे बढ़िया आपका दिन और साधारण सफलता के लिए जाना जाएगा वैसे लोगों के साथ झगड़ा नहीं कीजिए विवाद नहीं कीजिए जो आपसे लेकर आपको देना नहीं चाहते हैं
१२🚩मीन राशि —
आशा के अनुकूल सफलता आशा के अनुकूल सम्मान और बहुत दायित्व इसलिए वैसा दायित्व नहीं दीजिए कि आपका सर चक्कर आने लगे आपको नींद नहीं आए। मन को हल्का रखिए। दूर से और नजदीक से आपको लाभ का अवसर मिलेगा
डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर झारखंड