डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
१ 💐मेष राशि–
कुछ अच्छे प्रोजेक्ट मिल सकते हैं कुछ तनाव भी बढ़ सकते हैं आप अपने आगामी सफलता को देखते हुए बुद्धिमानी से कम कीजिए आज का दिन छोटे-छोटे कामों से भरा रहेगा साथ है व्यस्तता बने रहेंगे अपने रक्तचाप पर पूरा ध्यान दीजिएगा
२👏 वृष राशि —
आशा के अनुकूल सफलता मिलेगी। छोटी मोटी समस्याएं आएंगी दत का सामना कीजिए पानी के बुलबुले की तरह समस्याओं का अंत होता जाएगा आज व्यापार में प्रत्यक्ष रूप से सफलता मिलेगी
३💐 मिथुन राशि —
राज योग का पूरा लाभ मिलेगा आज। आपकी जन्मपत्री में यदि बृहस्पति की स्थिति अच्छी नहीं है तो आज आप बचने का प्रयास कीजिए जब आपको लगे कि यहां सफलता है तो मुझे निवेश कर सकते हैं शेयर बाजार व्यवसाय और नौकरी के क्षेत्र में पूरी सफलता है।
४👏 कर्क राशि —
आपकी योजना सफल होगी आपके अधिकांश प्रयास सफल होंगे आप दिखाए वाले जीवन से हटकर वास्तविक जीवन का प्रयोग कीजिए आज आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक तीनों क्षेत्रों में भारी सफलता मिलेगी
५ 💐सिंह राशि –
व्यावसायिक दृष्टिकोण से आज का दिन बहुत सुंदर व्यापार में प्रत्यक्ष रूप से लाभ होगा कई बार आपको बाहर जाने का योग हो सकता है तो सोच समझ कर बाहर जाइए जो रुपए आपके बाकी हैं फंसा हुआ है उसके वापसी के लिए आज का दिन बहुत सुंदर है
६ 👏कन्या राशि —
झूठ तंत्र मंत्र से दूर रहना है व्यवसाय के लिए बहुत सुंदर दिन और असाधारण सफलता मिलने जा रही है। कोई भी नहीं है सोच कर लीजिए अपने भाववक्ता पर पूरा नियंत्रण कीजिए दांपत्य जीवन अच्छा रखें
७ 💐तुला राशि —
ऐतिहासिक सफलता से आपको साहस मिलेगा अपने मित्र वर्ग से परिवार से आपके सहयोग मिलेगा आपका व्यापार अच्छा चलेगा आज कुल मिला आपके लिए बहुत सुंदर है दांपत्य जीवन अच्छा रखिए
८ 🪷वृश्चिक राशि —
हर प्रकार से सुंदर बहुत परिश्रम करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती थी आज आप सफल होने जा रहे हैं आपकी अभिलाषा निश्चित रूप से पूरी होगी अपने आप को शांत रखिए और शुभ व्यवस्थित जीवन व्यतीत करने का पूरा प्रयास कीजिए
९ 🌺धनु राशि —
हर प्रकार से सफल दिन व्यापार के लिए अनुकूल दिन धर्म अध्यात्म सामाजिक कार्य घरेलू जीवन सब कुछ ठीक-ठाक आपको अपनी चंचलता पर नियंत्रण करना है और किसी के बहकावे में आकर गलत निर्णय नहीं लेना है बहुत उग्रता पर नियंत्रण कीजिए।
१० 👏मकर राशि —
नौकरी व्यवसाय दोनों जगह सुंदर सफलता किंतु आपको धूर्त लोगों से सावधान रहना होगा चंचलता पर नियंत्रण कीजिएगा वैसा भोजन नहीं कीजिए जो स्वास्थ्य के लिए हनी करें और वैसे भाषा का प्रयोग नहीं कीजिए
११💐 कुम्भ राशि —
दर्ज रखिए और अपना काम कीजिए एक के बाद एक सफलता मिलती रहेगी व्यापार के लिए व्यवसाय के लिए आज का दिन बहुत सुंदर है आप जिस भी क्षेत्र से जुड़े हैं आज का दिन आपके लिए बहुत अनुकूल है
१२🚩मीन राशि —
सफलता के लिए सुंदर दिन व्यापार के लिए अनुकूल दिन आर्थिक लाभ के लिए सफल दिन सामाजिक और पारिवारिक प्रेम में संतुलन बनाकर रखिए अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए आपको आज बार-बार कुछ अलग हटकर काम करना पड़ेगा पारिवारिक कारणों से जो तनाव वर्षों से चला आ रहा है
डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर झारखंड
मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503