रांची:तीन मंदिर की प्रतिमा को किया गया खंडित,लोग आक्रोशित
रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के उमेडंडा में बीती रात्रि असामाजिक तत्वों ने तीन मंदिरों में तोड़फोड़ कर मूर्तियों को खंडित कर दिया. प्राचीन आस्था एवं भक्ति के स्थल पर जब सोमवार सुबह श्रद्धालु मंदिर में पूजा करने पहुंचे
तब देखा कि शिव मंदिर के शिवलिंग, नंदी, बंजरग बली की मूर्ति एवं भगवती मंदिर में पिंडी एवं भगवती त्रिशुल को अज्ञात अपराधियों ने खंडित कर दिया है.
घटना को लेकर इलाके के लोग आक्रोशित,
दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने उमेदंडा बुढ़मू मुख्य पथ को किया जाम
घटना को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बलों को किया गया तैनात।