रामगढ़
व्यवसाई रोशन की हत्या के विरोध में फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, जिंदल रांची मुख्य मार्ग को किया अवरुद्ध
ग्रामीणों ने हत्या में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की
हत्या के 16 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक है खाली, नहीं हो पाई है किसी की गिरफ्तारी
रामगढ़ : माही रेस्टोरेंट के संचालक रोशन कुमार की अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर देने के विरोध में ग्रामीणों ने जिंदल रांची फेरलेन को जाम कर दिया। लोगों ने सड़क के बीच टायर जलाकर कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराज़गी जाहिर किया। इस मार्ग से किसी भी गाड़ी को आने जाने नहीं दिया गया।
जिसके चलते वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। लोगों की नाराजगी इस बात से भी देखी जा सकती है कि लोग सड़क के बीच में बैठ गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर किए तथा पुलिस प्रशासन से हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते रहे। ग्रामीणों ने कहा कि जिस तरह से अपराधी बेलगाम हो गए हैं और दिनदहाड़े हत्या जैसी वारदात को अंजाम देकर निकल जा रहे हैं
ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। हत्या के 16 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस की तरफ से अभी तक कोई सकारात्मक पहल देखने को नहीं मिल रही है।