साधु चरण महतो के निधन पर राजेश शुक्ल ने गहरा शोक जताया
उनकी निधन को अपनी निजी क्षति बताया, परिजनों से की बात , संवेदना जताई।
झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने ईचागढ़ के पूर्व विधायक श्री साधु चरण महतो के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है तथा इसे कोल्हान की राजनीतिक जगत की अपूर्णीय क्षति बताया है।
श्री शुक्ल जो अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री भी है ने कहा की श्री साधु चरण महतो कुशल जननेता थे। विधायक के रूप में भी उन्होंने लोंगो की शानदार सेवा की । वे बराबर श्री शुक्ल से कानूनी और राजनीतिक परामर्श लेते थे। श्री शुक्ल ने उनके निधन को अपनी निजी क्षति बताया है।
श्री शुक्ल ने प्रभु से उनकी आत्मा को शांति की प्रार्थना किया है साथ ही उनके परिजनों और मित्रो के प्रति संवेदना जताई है।