रघुवर दास ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखा पत्र
राष्ट्र संवाद।जमशेदपुर
जमशेदपुर मे जाम एवं सड़क हादसों मे बढ़ोतरी को देखते हुए झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र के माध्यम से अपना सुझाव दिया है, जिससे शहर मे जाम की स्थिति मे कमी आएगी एवं सड़क हादसों पर भी लगाम लगेगा, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जमशेदपुर मे तीन लंबित योजना अधर मे है, तीनों योजना शुरू होने से शहर मे जाम की स्थिति मे सुधार होगा और सड़क हादसों मे कमी आएगी, एग्रीको के लिट्टी चौक से एन एच 33 को जोड़ने वाली सड़क का शिलान्यास हुआ मगर काम शुरू नहीं हुआ, अगर यह सड़क का काम पूरा हुआ तो शहर से भारी वाहनों का बोझ कम होगा, साथ ही गोबिंदपुर सर एनएच को जोड़ने वाली सड़क का काम पूरा होने से कंपनी की सभी भारी वाहन शहर मे घुसने के बजाय बाहर बाहर एन एच पर निकल जाएंगे, जिससे शहर मे भारी वाहनों का प्रवेश नहीं होगा तो जाम और सड़क हादसों मे कमी आएगी, उन्होंने कहा कि वंही शहर के बस स्टैंड को एन एच पर सिफ्ट करने की परियोजना भी अधर मे है, बस स्टैंड एन एच पर चल जाने से पूरी तरह से शहर पर भारी वाहनों का दबाव कम पड़ेगा जिससे शहर मे जाम और सड़क हादसों मे कमी आएगी।
रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री, झारखण्ड।