पुष्पाभाऊ’ यानी साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. ‘पुष्पा 2’ की रिलीज के दौरान 4 दिसंबर को एक महिला की मौत हो गई और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस केस में अब हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को पूछताछ के लिए समन जारी किया है. एक्टर को आज यानी 24 दिसंबर को सुबह 11 बजे चिक्कडपल्ली पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए हाजिर होना है.
इस मामले में 13 दिसंबर को हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया था और बाद में उन्हें हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली. अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत देने के साथ ही कोर्ट ने उन्हें केस की जांच में सहयोग करने के आदेश दिए हैं.
बीते रविवार को अल्लू अर्जुन के घर पर प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की. ये प्रदर्शनकारी संध्या थिएटर के बाहर हुई भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के लिए न्याय की मांग कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों की पहचान उस्मानिया यूनिवर्सिटी जॉइंट एक्शन कमेटी (OU-JAC) के सदस्यों के रूप में हुई है, जिन्होंने तेलुगु सुपरस्टार के घर पर पथराव किया था.
इस घटना के बाद सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपने बच्चों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया. इसके साथ ही एक्टर के पिता अल्लू अरविंद ने कानून में अपना विश्वास जताया और कहा कि उन्हें यकीन है कि कानून अपना काम करेगा. इस वक्त वो और उनका पूरा परिवार संयम के साथ पेश आना चाहता है. अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने फैंस से किसी भी तरह के विवाद में न पड़ने की अपील की. उन्होंने अपने फैंस से कहा कि वो सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का आपत्तिजनक व्यवहार करने से बचें.