कार्यशील पूंजी (रिवॉल्विंग फंड) के लिए लैंपसों की सूची अविलंब उपलब्ध कराएं:उपायुक्त
वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए लैंपसो/पैक्सों को कार्यशील पूंजी (रिवॉल्विंग फंड) उपलब्ध कराने के लिए आज दिनांक 15.01.2021 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई।
बैठक में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी से वित्तीय वर्ष 2021-22 के रिवॉल्विंग फंड उपलब्ध कराने हेतु समिति के माध्यम से चयन हेतु आवश्यक जानकारी प्राप्त किया। बताया कि समिति के चयनोपरांत जिले के 13 लैंपस/पैक्स को 2-2 लाख की कार्यशील पूंजी राशि का हस्तांतरण डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा।
उपायुक्त ने इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्धारित क्राइटेरिया के अनुसार जिला अंतर्गत सभी लैंपेसो/पैक्सो की सूची अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि रिवॉल्विंग फंड उपलब्ध कराने की दिशा में उचित कार्रवाई की जा सके।
उपायुक्त द्वारा सहकारिता कार्यालय के अन्य कार्यों को भी समीक्षा की गई साथ ही सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया की ससमय दिया गया कार्य को पूर्ण करें ताकि सरकार द्वारा दिया जा रहा लाभ संबंधित को ससमय दिया जा सकेगा।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री चंद्रजीत खालको, सहायक निबंधक सहयोग समितियां श्री मनीष मेहरा सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।