गया,बिहार :16 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गया आएंगे। इस बात की पुष्टि एनडीए प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कुशवाहा समाज की हुई बैठक में खुले मंच से कही। उन्होंने कहा कि रविवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात नवादा में हुई तो उन्होंने हमें कहा कि हम आपके यहां गया भी आ रहे हैं। यह बात सुनकर बहुत खुशी हुई। हमने भी उन्हें कहा कि आइए, स्वागत है। दरअसल एनडीए प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी कुशवाहा समाज की चुनावी बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक के दौरान कुशवाहा समाज की राज्य और देश के प्रति योगदान का एनडीए प्रत्याशी ने बखान किया। साथ ही बिहार में 40 और देश में 400 के पार एनडीए को ले जाने की अपील की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बेशक मुख्यमंत्री ने गया में गंगाजल घर-घर पहुंचाया है लेकिन इससे मगध में सिंचाई की समस्या का समाधान नहीं हुआ है। यह समस्या दशकों से बरकरार है। इस समस्या को दूर करना हमारा एक सपना है। इस मौके पर नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार अजय कुशवाहा बंटी कुशवाहा और कुशवाहा समाज के बुजुर्ग लोग उपस्थित थे।