जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार अब सॉफ्ट हिन्दुत्व की ओर कदम बढ़ा रही है. इसके तहत अब भगवान राम के पुत्रों के नाम पर लव कुश वाटिकाएं विकसीत की जाएंगी. इनमें दुर्लभ जैव विविधता को संरक्षित किया जाएगा. ये वाटिकाएं हर जिले में बनाई जाएंगी. हर जिले में 2-2 करोड़ रुपये की लागत से लव कुश वाटिकाओं का निर्माण होगा. इनमें आने वाले लोगों को प्रकृति का अनुभव दिया जाएगा. सरकार को एक ओर लुप्त होती वनों की प्रजातियों का संरक्षण करना है तो दूसरी ओर आम जनता का पर्यावरण संरक्षण से जुड़ाव करना है.
लिहाजा प्रदेश के हर जिले में लव कुश वाटिका की स्थापना की जा रही है. पिछले बजट में इसकी घोषणा के बाद वन विभाग ने करीब 11 लव कुश वाटिका तैयार कर दी हैं. राजस्थान के हर जिले में लव कुश वाटिका का काम पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है ताकि अगले बजट से पहले हर जिले में प्रदेशवासियों को इनकी सौगात दी जा सके. इससे गहलोत सरकार एक तरफ खुद का भगवान राम से जुड़ाव बताने की कोशिश करेगी वहीं आम जनता का वनों से जुड़ाव बढ़ाने का प्रयास भी होगा.
इस योजना के हर जिले में वहां की भागौलिक परिस्थितियों की वजह से लुप्त हो रही प्रजातियों को संरक्षण भी दिया जाएगा. हर जिले में वृक्ष कुंज स्थापित कर आम जनता के उससे जुड़ाव को बढ़ाने की योजना पिछली वसुंधरा सरकार की थी. लेकिन सरकार के बदलते ही यह योजना ठंडे बस्ते में चली गई. फिर कोविड के बाद सरकार ने काम में तेजी दिखाई तो वृक्ष कुंज योजना का नाम बदलकर अब लव कुश वाटिका योजना किया गया है.
इस योजना में हर जिले में एक ऐसी वाटिका स्थापित होगी जहां बड़,पीपल, गूलर, खिरनी, समेत आम, जामुन, तेंदू, शहतूत के साथ उस इलाके के भौगोलिक हालात के मुताबिक वहां लुप्त होने के कगार पर आए पेड़ों को रोपा जाएगा. इन वाटिकाओं में वॉक वे और वॉच टावर समेत बच्चों के लिए इंटरप्रिटेशन सेंटर तथा पर्यावरण जागरुकता केंद्र स्थापित किए जाएंगे. इन लव कुश वाटिकाओं के जरिए आम लोगों को वन का अनुभव देकर उनके स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाने का प्रयास किया रहा है.
इसके साथ ही लोगों को इन वाटिकाओं के जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जाएगा ताकि वे विलुप्त होती प्रजातियों को बचाने में अपना सहयोग दे सकें. योजना पर कुल 66 करोड़ रुपये खर्च होने हैं. हर जिले को 2 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. अगले बजट से पहले सीएम का फोकस है कि हर जिले में लव कुश वाटिका तैयार कर जनता को समपर्ति कर दी जाए