अस्तित्व द्वारा विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रम
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बर्मामाइंस स्थित बीपीएम प्लस टू मिडिल एवं हाई स्कूल में पर्यावरण दिवस पर अस्तित्व की जिला अध्यक्ष अन्नू चौबे, एवं गंगाधर पांडे की देखरेख में पौधा रोपण का कार्यक्रम रखा गया। अस्तित्व एक सामाजिक संस्था है।जिसके द्वारा सदैव ही लोगों को जागरूक किया जाता है। पर्यावरण दिवस पर लोगों को जागरुक करना और पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना बहुत ही उत्साहवर्धक कार्य होता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि*के रूप में बर्मा माइंस थाना के प्रभारी दिलीप कुमार यादव जी एवं जदयू के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष दुर्गा राव भी उपस्थित थे। उन्होंने भी पौधा लगाकर पर्यावरण के प्रति अपना प्रेम दिखाया। अस्तित्व की संस्थापिका श्रीमती मीरा तिवारी ने बताया कि हम लोग हर वर्ष इस अवसर पर विभिन्न विभिन्न स्थानों पर जैसे सरकारी स्कूल थाना परिसर पार्क मंदिर गैर सरकारी स्कूल कंपनियां इत्यादि जगह पर पौधारोपण करते आए हैं। हमारा उद्देश्य यह है कि आजकल लोग पर्यावरण से दूर हो रहे हैं। लोग पेड़ों को काटकर इस्तेमाल करते हैं जिस कारण धरती पर ऑक्सीजन की मात्रा बहुत कम हो रही है। इस स्थिति में हम लोग पेड़ लगाकर अपने आने वाली पीढ़ी को प्रोत्साहित करते हैं ताकि उनका भी पर्यावरण की तरफ रुझान बढ़ सके क्योंकि पेड़ से ही हमारा जीवन है।जिला अध्यक्ष अर्चिता अन्नू चौबे ने बताया कि आजकल बच्चे बाहरी दुनिया से मतलब कम करके मोबाइल फोन में ज्यादा समय बिताते हैं ऐसी स्थिति में पर्यावरण के प्रति जागरूकता का अभियान चलाकर उन्हें प्रोत्साहित करना बहुत जरूरी है इसलिए हमारी संस्था हर वर्ष पर्यावरण दिवस पर इस तरह के कार्यक्रमों को बृहद विस्तार रूप से करतीहै। स्कूल के अलावा ईस्ट प्लांट बस्ती में कर्मकांड स्थल और यज्ञ स्थल पर आंवला,आम, नीम,जामुन,सीता अशोक, कंचनजंगा जैसे फलदार और छायादार लगभग 100 पौधे लगाए गए।इस अवसर पर टी आर एफ लेबर यूनियन के जेनरल सेक्रेटरी अंजनी कुमार उपस्थित थे।इस पौधा रोपण के कार्यक्रम में अमृता तिवारी, निशी सिन्हा, बिंदु देवी, ममता चौबे, ममता यादव, निशा सिंह, दिव्या कुमारी, सृजन चौबे, समृद्धि, गगन सिंह,, मनकेश्वर चौबे, अभिमन्यु कुमार, महेश राव, बबलू सिंह,इत्यादि बहुत सारे लोग उपस्थित थे।


