पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर जिला परिषद परिसर में किया गया पौधारोपण
पर्यटन पखवाड़ा के दौरान विभिन्न गतिविधियों का होगा आयोजन
पर्यटन,कला संस्कृति, खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार के निर्देश पर आज दिनांक 16.09.2022 को जिला परिषद परिसर में पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती राधारानी सोरेन, जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, जिला पर्यटन पदाधिकारी श्री संतोष कुमार एवं अन्य के द्वारा जिला परिषद परिसर में पौधारोपण किया गया।
इस मौके पर जिला पर्यटन पदाधिकारी ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में जिले के पर्यटन स्थलों पर 16 सितंबर से आगामी 30 सितंबर तक पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों एवं उसके आसपास के विद्यालयों में कार्यक्रम चलाया जायेगा। इस दौरान पर्यटन स्थलों पर आने वाले पर्यटकों व स्थानीय लोगों के बीच में नो सिंगल यूज प्लास्टिक तथा प्लास्टिक कप के स्थान पर कुल्हड़ एवं पत्ताप्लेट का उपयोग करने हेतु जागरुकता का प्रसार किया जायेगा। वहीं इस दौरान विभिन्न अवधियों में पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता बनाये रखने, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने, कचड़े को कूड़ादान में ही डालने संबंधित साइन बोर्ड लगाया जायेगा। वहीं विभिन्न पर्यटक स्थलों पर श्रमदान से प्लास्टिक वेस्ट कलेक्शन व वेस्ट कलेक्शन कराने हेतु स्वच्छता ड्राइव का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावे कार्यालय कर्मी एवं अन्य उपस्थित थे।