मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी- मंत्रिमंडल,निर्वाचन- झारखंड के निर्देशानुसार पश्चिमी सिंहभूम जिला में मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम तहत प्री-रिविजन एक्टिविटी अंतर्गत 21 जुलाई से 21 अगस्त 2023 तक घर-घर सर्वे कार्य संचालित है।
जिसके अंतर्गत बूथ लेवल ऑफिसर(बीएलओ) के द्वारा मतदाताओं के घर जाकर मतदाता सूची में दर्ज सूचनाओं का भौतिक सत्यापन तथा विशेष तौर पर अहर्ता तिथि 01 जनवरी 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले युवक-युवतियों को मतदाता सूची से जोड़ने अथवा मृत व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से हटाने आदि का कार्य संपादित किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशन में जिला अंतर्गत सशक्त, समावेशी मतदाता सूची तैयार करने के तदर्थ बीएलओ के माध्यम से घर-घर जाकर मतदाता सूची का भौतिक सत्यापन कार्य उपरांत मतदाता के मकानों पर स्टीकर चिपका कर विजिट की तिथि अंकित किया जा रहा है, ताकि मतदाता सूची पुनरीक्षण संबंधित जानकारियों से प्रत्येक मतदाता को अवगत करवाया जा सके।