लोग दूषित जल पीने से बचें ,नहीं तो हो सकते हैं बीमारी के शिकार:बीडीओ श्रीमान मरांडी
जामताड़ा: शनिवार को कुंडहित प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी ने प्रखंड मुख्यालय से जल जीवन मिशन के तहत जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों व गांवों में प्रचार- प्रसार के लिए रवाना किया|मौके पर श्री मरांडी ने कहा कि लोगों को दूषित जल का सेवन नहीं करना चाहिए| शुद्ध जल पीना चाहिए|दूषित जल पीने से कई तरह के बीमारी के लोग शिकार हो सकते हैं| वही कहा कि लोगों को बेवजह पेयजल को खर्चा नहीं करना चाहिए | कहा कि यह जन जागरूकता रथ गांव- गांव पहुंचकर लोगों को दूषित जल पीने से बीमारी के बारे में बताया जायेगा एवं शुद्ध पेयजल के लिए एवं पानी के बचाव के लिए जागरुक करने का काम किया जायेगा| मौके पर प्रखंड समन्वयक मोहम्मद रफीक हुसैन ,आशीष गोप मौजूद थे|