OXYGEN के माध्यम से बेहतर कल के लिए युवाओं को सशक्त बनाया जाएगा: डॉ कविता परमार
राष्ट्र संवाद संवाददाता
भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए नेचर एनजीओ द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर युवाओं को सही मार्गदर्शन के लिए फ्री मेंटरशिप प्रोग्राम लॉन्च किया जा रहा है। कार्यक्रम का नाम “ऑक्सीजन” रखा गया है। इस कार्यक्रम को मिशन ब्लू फाउंडेशन द्वारा सहयोग किया जा रहा है।
ऑक्सीजन का उद्वेश्य है कि
भारत के हर उस छोटे गांव तक पहुंचना जहां युवाओं को सुविधा के अभाव में सही मार्गदर्शन नहीं मिल पाता है।
यह कार्यक्रम ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों माध्यम से चलेगा।
यह कार्यक्रम सालों भर चलेगा जो महीने में दो बार आयोजित की जाएगी। जिसमें युवा ऑफलाइन ऑनलाइन दोनों माध्यमों से जुड़ सकते हैं और पूरे विश्व से अलग अलग क्षेत्र के इंडस्ट्री एक्सपर्ट इस मार्गदर्शक मंच में रहेंगे जो यूवाओं के बेहतर भविष्य के लिए उचित सलाह देगें। युवाओं को गूगल फॉर्म के माध्यम से सूचीबद्ध किया जाएगा और उनकी रुचि के आधार पर ही मार्गदर्शक तय किए जाएंगे। अभी तक इस कार्यक्रम में 40 मार्गदर्शकों ने स्वेक्षा से “oxygen” से जुड़कर इस मुहिम को आगे बढ़ाने का बीड़ा उठाया है।
मार्गदर्शक मंच में प्रशासनिक सेवा, मेडिकल, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, मैन्युफैक्चरिंग, भारतीय न्यायिक व्यवस्था, मास कम्युनिकेशन, रिसर्च सेक्टर, शिक्षा जगत, बैंकिंग और फाइनेंस क्षेत्र, पर्यावरण प्रबंधन, स्टार्टअप फाउंडर इत्यादि क्षेत्र से रहेंगे।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य न सिर्फ बेहतर करियर बनाना है
बल्कि व्यक्तित्व निर्माण एवं चरित्र का समग्र विकास के साथ राष्ट्र निर्माण में युवाओं की सार्थक भागीदारी सुनिश्चित कराना है।
ऑक्सीजन प्रोग्राम का लॉन्चिंग शहर के प्रबुद्ध शिक्षाविद, वैज्ञानिक, प्रशासनिक पदाधिकारी, मीडिया जगत के अधिकारी और युवाओं की उपस्थिति में होटल कैनेलाइट परिसर में किया जाएगा।
यह कार्यक्रम मुख्यतः नेचर एनजीओ के संरक्षक डॉक्टर कविता परमार द्वारा चलाए जा रहा है। इस पूरे प्रोग्राम के कोऑर्डिनेटर राजीव झा और मंजू सिंह हैं। जिसमें सहयोगी के रूप में संजीव कुमार, आदित्य मिश्रा, अमरेंद्र कुमार, अंशुल कुमार, नेहा सिंह हैं।