गुजरात में बाढ़ और बारिश से हाहाकार, हालात बेकाबू, शहर में दिख रहा समुद्र जैसा नजारा
अहमदाबाद. गुजरात के कई इलाकों में इन दिनों आसमानी कहर टूट रहा. लगातार बारिश के यहां कई नदियां उफान पर है और राज्य में स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है. जूनागढ़, नवसारी में हालात बद से बदतर हो गए हैं. हर तरह पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. सड़कें पानी से लबालब भरा है. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
इन सबके बीच राज्य में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज भी भावनगर, नवसारी और वलसाड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. बारिश से सबसे अधिक प्रभाव सोमनाथ, जूनागढ़ और राजकोट में दिख रहा है. यहां सड़कों से लेकर घरों तक पानी भरा है. शहर में समुद्र जैसा नजारा दिख रहा है.गिरनार और दातार पर्वत पर भारी बारिश के कारण कालवा नदी उफान पर है.
इसके साथ ही कई नदियों और नालों में तेजी से जल स्तर बढ़ रहा है. बाढ़ के कारण प्रभावित इलाकों में कई सड़कें और पुल भी ध्वस्त हो गए हैं, जिससे कई इलाकों का आपस में संपर्क कट गया और लोगों को आवाजाही में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.