ऑपरेशन सिंदूर की पूरी कहानी सेना की जुबानी
आतंकी ढांचे को नष्ट करने के लिए पाकिस्तान की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया : मिसरी
पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस से निपटने को तैयार है भारत : विंग कमांडर व्योमिका सिंह
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान में किसी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया : कर्नल सोफिया कुरैशी
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में कड़ी कार्रवाई और 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल स्ट्राइक की. इस एक्शन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है. इस ऑपरेशन को भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया है. इस संबंध में विदेश सचिव विक्रम मिस्री जानकारी दे रहे थे उनके साथ दो युवा महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह भी मौजूद हैं.
इस दौरान विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “22 अप्रैल 2025 को लश्कर और पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादियों ने कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमला किया और 25 भारतीय नागरिकों और 1 नेपाली नागरिक की हत्या कर दी… उन्होंने पर्यटकों को उनके परिवार के सदस्यों के सामने सिर में गोली मार दी…”
ज्ञात हो कि पाकिस्तान के खिलाफ सॉलिड प्रूफ होने के बाद भारतीय सेना ने पहलगाम हमला का जवाब दिया अब पाकिस्तान लाशें गिन रहा है
9 आतंकी कैंपों को नष्ट किया गया और जेश मुख्यालय को ध्वस्त किया गया
सेना के द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सेना के अधिकारियों ने बताया कि किस तरह से ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि आतंकी ठिकानों को प्रामाणिक खुफिया जानकारी और सीमापार आतंकवाद में आतंकियों के शामिल होने के आधार पर चुना गया
सेना के अधिकारियों ने बताया कि आखिर ऑपरेशन सिंदूर क्यों जरूरी था उन्होंने कहा कि किसी भी सेना कैंप पर हमला नहीं हुआ है
संवाददाता सम्मेलन में मिसरी ने बताया कि भारत ने नपी तुली कार्रवाई की है
मिसरी ने बताया कि आतंकी ढांचे को नष्ट करने के लिए पाकिस्तान की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया
उन्होंने बताया कि ‘रजिस्टेंस फ्रंट’ नामक समूह ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी जो लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध है
‘जय हिंद’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ भारतीय राजनीतिज्ञों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सराहा
दूसरी तरफ पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ित परिवार ने ‘बदला’ लेने के लिए प्रधानमंत्री और सेना को दिया धन्यवाद