रांची शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा योग्य नागरिकों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए बीएलओ/बीएलओ सुपरवाईजर के साथ नगर निगम के सफाई कर्मचारी और सुपरवाईजर भी एक्शन में नजर आयेंगे। इसे लेकर आज दिनांक 02 अप्रैल 2024 को जिला स्कूल स्थित बहुउद्देश्यीय भवन में नगर निगम के सफाई मित्र, सफाई पर्यवेक्षक, बीएलओ और बीएलओ पर्यवेक्षकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड श्रीमती नेहा अरोड़ा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा, प्रशासक, नगर निगम श्री अमित कुमार, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह उप विकास आयुक्त श्री दिनेश कुमार यादव, एसडीओ श्री उत्कर्ष कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था), रांची श्री राजेश्वर नाथ आलोक, उप निर्वाचन पदाधिकारी, राँची श्री बिवेक कुमार सुमन एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सफाई मित्र, सफाई पर्यवेक्षक, बीएलओ और बीएलओ पर्यवेक्षकों को मतदाता जागरुकता में उनकी भूमिका और वोटर लिस्ट में लोगांे के नाम जोड़ने के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गयी। ंनिगम क्षेत्र के सभी वार्डों के सफाई मित्र, सफाई पर्यवेक्षक, बीएलओ और बीएलओ पर्यवेक्षकों को दो अलग-अलग पालियों में प्रशिक्षण दिया गया।
बीएलओ, बीएलओ सुपरवाईजर, सफाई कर्मचारी और सुपरवाईजर के लिए गर्व की बात- श्रीमती नेहा अरोड़ा
प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती नेहा अरोड़ा ने कहा कि बीएलओ, बीएलओ सुपरवाईजर, सफाई कर्मचारी और सुपरवाईजर के लिए यह गर्व की बात है कि आप सभी को चुनाव प्रक्रिया में शामिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आप सभी कि जिम्मेवारी है कि अपने निर्वाचन क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़ें और मतदान के लिए उन्हें प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि रांची जिला में मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आखिरी तारीख 25 अप्रैल है, आप सभी समन्वय बनाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों के नाम मतदाता सूची में दर्ज करें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि रांची जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में शहरी क्षेत्र के मतदाताओं का अहम रोल रहेगा, जिले की कुल आबादी का बड़ा हिस्सा शहरी मतदाताओं का है, पिछले कुछ वर्षाें में शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत कम रहा है। इस बार बीएलओ, बीएलओ सुपरवाईजर के साथ नगर निगम के सफाई मित्र और पर्यवेक्षकों के साथ कार्य करने से हमारी पहुंच बढ़ेगी और ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया जा सकेगा।