जमशेदपुर मे गाँधी जयंती के अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मानगो गाँधी मैदान स्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, वहीँ उन्होने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर भी पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.
बड़ी संख्या में इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे सभी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आज इन्हीं महापुरुषों के कारण हमारा देश आजाद है उनके जयंती के पावन मौके पर हम सभी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके बताए पद चिन्हों पर चलने का प्रण लेते हैं, वहीँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मनाया जा रहे सेवा पकवाड़ा पर उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री दूरदर्शी सोच रखते हैं और ऐसे प्रधानमंत्री के कार्यों को बल देने हेतु भाजपा देश भर में सेवा पखवाड़े मना रही थी, इस पूरे पखवाड़े के तहत मानव सेवा के कई एक कार्य किए गए, और आज गांधी जयंती के मौके पर इसका समापन किया गया.