बड़ा मंगलवार के अवसर पर जनसेवा कार्यक्रम का भरत सिंह ने किया उद्घाटन बांटा तीन हजार लोगों के बीच चना, गुड़ एवं शरबत
राष्ट्र संवाद संवाददाता
*जमशेदपुर 10 जुन:* आज बड़ा मंगलवार के पावन अवसर पर लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत और माँ काली संकल्प सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में एक जनसेवा कार्यक्रम का आयोजन जमशेदपुर के बारीडीह गोलचक्कर में किया गया। इस अवसर पर लगभग 3000 लोगों के बीच चना-गुड़ एवं शरबत का निःशुल्क वितरण किया गया।
इस पुनीत कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह समाजसेवी श्री भरत सिंह जी के द्वारा किया गया। समिति की ओर से श्री भरत सिंह जी को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में श्री भरत सिंह जी ने माँ काली संकल्प सेवा समिति के संस्थापक श्री करण गोराई एवं समिति के समस्त सदस्यों को इस नेक कार्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि समाजसेवा ही सच्ची सेवा है और इस प्रकार के आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश देने का कार्य करते हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के करण गोराई, संजय कुमार सेन, विप्लव चंद्रा, आकाश रजक, अरूप गोराई, रविन्द्र मौर्या, राजकुमार वर्मा, राजीव कुमार, अमित कुमार, धारमू भूमिज, संजय तंतूबाई, रोहित गोराई, सनातन गोराई, संदीप सिंह, सौरभ घटक, आशीष चंद्रा, अरूण गोराई, सुजॉय घोष, विजय भगत, दिजोराज गोराई, भागीरथ गोराई आदि पदाधिकारी एवं सदस्यगण सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।


