बापू और शास्त्री जी के जन्मदिवस पर कांग्रेसी नेता ने बीमारों के बीच किया फल का वितरण
2 अक्टूबर गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य हरी मोहन मिश्रा ने सदर अस्पताल में प्रसूति महिलाओं, बीमार लोगों और कुपोषित बच्चों के बीच पोषाहार का वितरण किया I कार्यकर्ताओं के साथ सदर अस्पताल पहुंचकर उन्होंने अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर चंद्रशेखर आजाद से सर्वप्रथम पोषाहार की जांच करवाई और उन्हें साथ लेकर पोषाहार का वितरण किया I सबसे पहले प्रसूति महिला वार्ड में दर्जनों महिलाओं के बीच पोषाहार बांटे, उसके उपरांत मेल वार्ड में भी बीमार बुजुर्गों को पोषाहार दिया I कुपोषण उपचार केंद्र में उपस्थित बच्चों और उनके अभिभावकों के बीच भी वितरण किया गया I इस मौके पर अपने संबोधन में श्री मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन गांधी जयंती और शास्त्री जयंती के अवसर पर करता हूं I इसी निमित्त इस बार भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया I उन्होंने कहा कि बापू का सपना था हमारा भारत संपन्न भारत हो जहां कोई भी गरीब भूखा ना रहे और जो सक्षम लोग हैं वह गरीबों की मदद करें I बापू के विचार आज के समाज में भी उतना ही प्रासंगिक है I कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के विचार वर्तमान समय में भी काफी महत्वपूर्ण है और उनके विचारों से ही आज भी भारत, संपन्न भारत के रूप में स्थापित हो सकता है I आज के युवा वर्ग को भी बापू के आदर्शो को ग्रहण करना चाहिए I इस मौके पर मुस्तफा अंसारी के साथ दर्जनों कार्यकर्ता भी उपस्थित थे I