नाथू राम गोडसे के बलिदान दिवस पर धर्म चंद्र पोद्दार ने चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी
हुतात्मा पं. नाथू राम गोडसे के बलिदान दिवस पर शुक्रवार को भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने अपने मानगो स्थित आवास में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर श्री पोद्दार ने कहा कि हुतात्मा पंडित नाथूराम गोडसे इस कलयुग के उस देव के समान हैं, जिन्होंने गांधी जैसे दानव का वध करके भारत के तीसरे बंटवारे से हिंदुओं को बचाया। ऐसे महावीर एवं पराक्रमी को हमारा नमन है।
बलिदान दिवस देश-विदेश के अनेक स्थानों पर भी मनाया गया।
बलिदान दिवस मनाने वालों में श्री पोद्दार के अलावे ए. के. जिंदल, मेघाश्री मुखोपाध्याय, सुखेन मुखोपाध्याय, ओम प्रकाश अग्रवाल, मोती लाल शर्मा, अंतर्यामी पांडा, रंजन महाकुड, रवि शंकर झा, बिदेह नंदिनी चौधरी, निशा वाणी, अनीता यादव, मधु सिन्हा, अनीता झालीवाल, डॉ० आर एस अग्रवाल, मधु परिहार, अपूर्व सिंह परिहार आदि के नाम सम्मिलित है।