रविशंकर सिंह की रिपोर्ट
मंसूरचक,बेगूसराय:बिहार सरकार के आदेशानुसार अधिकारियों ने पंचायत स्तरीय योजनाओं की बुधवार को जांच किया।एडीएम एसडीसी अनिष कुमार गोविंदपुर दो पंचायत का निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौड़ान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अहियापुर के अलावे आंगनबाड़ी केन्द्रों की भी जांच किय।विद्यालय जांच के क्रम में वर्ग अष्टम मे छात्र के रूप में बैठकर क्लास की तथा प्रभारी प्रधानाध्यापक को आवश्यक निर्देश दिये।निरीक्षण के क्रम मे एडीएम एसडीसी जन वितरण प्रणाली की दुकान, मुख्यमंत्री हर घर नल का जल योजना, आवास योजना, वृद्धा पेंशन, अद्धिप्राप्ति केन्द्र, मनरेगा योजना, पंचायत भवन, ग्रामीण सड़क की स्थिति सहित आदि योजनाओं की जांच की तथा उपस्थित अधिकारियों को विभिन्न निर्देश दिये। एडीएम पीजीआरओ सुरेंद्र प्रसाद ने नवटोल अस्पताल में उपस्थित पंजी , अभिलेख भूमी अभिलेख समेत अन्य पर ध्यान केंद्रित किया और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुषमा को दिशा निर्देश दिया। उच्च विद्यालय नवटोल, मध्यविधालय नवटोल , मध्यविधालय कस्टोली में पहुंच कर विधालय पंजी, अभिलेख, भूमी अभिलेख मध्यान्ह भोजन योजना, वर्ग कक्ष में जाकर जांच पड़ताल किया और अपेक्षित सुधार की आवश्यकता का निर्देश प्रधानाध्यापकों को दिया।गणपतौल पंचायत के 15 बिन्दु पर जांच पड़ताल सीओ ममता ने किया और आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित कर्मचारियों को दिया।बीडीओ पुजा कुमारी ने बहरामपुर पंचायत में सभी पन्द्रह बिंदुओं पर निरीक्षण किया एवं उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।