ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने टाटा स्टील कलिंगानगर परियोजना के दूसरे चरण के विस्तारीकरण का उद्घाटन किया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
मुंबई, 23 मई 2025: ओडिशा के माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण माझी ने 22 मई 2025 को टाटा स्टील कलिंगानगर (टीएसके) संयंत्र के विस्तारित प्लांट का उद्घाटन किया। इस विस्तार के साथ प्लांट की क्रूड स्टील उत्पादन क्षमता 3 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) से बढ़कर 8 एमटीपीए हो गई है।
उद्घाटन समारोह जाजपुर जिले के कलिंगानगर प्लांट में आयोजित किया गया, जिसमें राज्य के वरिष्ठ नेतृत्व, स्थानीय समुदाय के सदस्यों, टाटा स्टील के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक श्री टी. वी. नरेंद्रन तथा कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही। ओडिशा सरकार के सहकारिता, हैंडलूम, वस्त्र एवं हस्तशिल्प मंत्री श्री प्रदीप बल सामंता, उद्योग, कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री संपद चंद्र स्वैन तथा जाजपुर के सांसद डॉ. रवींद्र नारायण बेहरा ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई।
विस्तारित अत्याधुनिक संयंत्र टाटा स्टील की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो सतत विकास, उन्नत तकनीक और समावेशी प्रगति को केंद्र में रखते हुए एक भविष्य के लिए तैयार इस्पात निर्माण पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण की दिशा में मजबूत कदम है।
मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण माझी ने कहा, “टाटा समूह के साथ हमारी साझेदारी आज एक नए मुकाम पर पहुंची है। यह वह समूह है, जिसने दशकों से देश की प्रगति और भरोसे की नींव को मजबूत किया है।” कलिंगानगर प्लांट के विस्तारीकरण का शुभारंभ हमारी साझा प्रगति की एक और ऐतिहासिक मिसाल है। टाटा समूह ने सदैव उद्योग जगत में उत्तरदायित्व, सुरक्षा, सतत विकास और सामाजिक सरोकारों का उच्चतम मानक स्थापित किया है। ओडिशा पर आपके विश्वास और निवेश के लिए हम आभारी हैं। यह केवल औद्योगिक विस्तार नहीं, बल्कि एक समृद्ध भविष्य की नींव है जिसे हम मिलकर गढ़ रहे हैं।