ग्रामीणों ने लगाई सरकार से गुहार जलमीनर स्थापित करने की कर रहे हैं मांग

बहरागोड़ा प्रखण्ड के पाथरी पंचायत के कुलियंंक मधुआबेड़ा गाँव में एक जलमीनर स्थापित करने की मांग कर रहे हैं .
शनिवार को चापाकल के सामने पूर्व मुखिया मल्लिका हेम्ब्रम के साथ ग्रामीणों ने सरकार से गुहार लगाई

मौदा पंचायत से जलपूर्ति योजना से पेयजल प्राप्त होता था बल्कि कोई महीने से महीने में एक- दो रोज पानी पहुँच पाते हैं
ग्रामीणों ने बताया कि यह जल मीनार कइ जन प्रतिनिधि से कहा गया है किसी ने ध्यान नहीं दिया ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पीने के पानी का एकमात्र साधन उक्त चापाकल ही है। इसमे सोलर जलमीनर हो जाने से स्थानीय ग्रामीणों के साथ साथ इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों के लिए काफी सुविधा होगी लोगों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ताहै। दर्जनों घरों के लोग यहां से पानी ले जाते है।
इस पंचायत के यह एक गाँव है जिसमें एक जलमीनर स्थापित नहीं हैं
ग्रामीणों ने जल्द से जल्द जल मीनार स्थापित को कराने की मांग एक महिने से आग्रह कर रहे हैं जिला प्रशासन द्वारा संज्ञान में लेते हुए मदद नहीं मिल रही है जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया
यहाँ उपस्थित अनिंनदिता जाना, रुम्पा जाना, झुमा नायक, सुचेता जाना, माया साव,राम चंद्र हेंब्रम,राशेश्वर जाना, मधुसूदन साव, अजित नायक, दिलिप मुंडा, सोनु बेरा, मानस जाना, करम चांद धोष आदि ग्रामीण उपस्थित थे
