नाला विधानसभा क्षेत्र में गुंदरी दंगल गांव में भाजपा कार्यकर्ता का आकस्मिक निधन, परिवार में दुख का माहौल

रिपोर्ट :– संतोष कुमार , नाला ।

नाला विधानसभा क्षेत्र के बिंदापथर मंडल के अंतर्गत गुंदरी दंगाल ग्राम में भाजपा कार्यकर्ता जोगिंदर मरांडी की आकस्मिक निधन हो गया, जिससे क्षेत्र में दुख का माहौल बना हुआ है। क्षेत्र के लोगों ने कहा कि जोगेंद्र मरांडी बहुत ही नेक दिल के इंसान थे, उन्होंने क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत काम किया है, इसलिए सभी लोग उसके देहांत हो जाने से दुखी है।खबर मिलते ही भाजपा जिला महामंत्री सह बिंदापत्थर पंचायत के मुखिया श्री प्रवास कुमार हेंब्रम सहित अन्य कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे, जिसमें पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता भी किया गया । इस दुख जनक अवसर पर जिला सोशल मीडिया सह प्रभारी अमित सिंह , श्री मंगल बाउरी , श्री बाबूलाल मरांडी , श्री मनुदेव ,सुकुमार बाउरी , धनु मरांडी , मणिराम बाउरी , सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।
