अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडेय की अध्यक्षता में आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर जिला में बेहतर विधि व्यवस्था संधारण हेतु आहूत बैठक संपन्न
संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों सहित मुहर्रम पर्व को लेकर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने हेतु दिया गया निर्देश
पूर्व से निर्धारित मार्गों पर ही ताजिया एवं जुलूस निकालने का निर्देश, आपसी सौहार्द बनाए रखने हेतु समाज के बुद्धिजीवी वर्गों की उपस्थिति में ही ताजिया निकालने का निर्देश
आज दिनांक 26.07.2023 को अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय की अध्यक्षता में मुस्लिम मतावलंबियों के पर्व मुहर्रम को लेकर जिले में बेहतर विधि एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक बिंदुओं पर विचार विमर्श एवं पूर्व तैयारियों को लेकर सभी थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत किया गया।
आयोजित बैठक में बताया गया कि इस साल मुहर्रम पर्व संभवतः 29 जुलाई को मनाया जाना है। वहीं कई स्थानों में 30 जुलाई को भी मेला के आयोजन की सूचना है। इस हेतु सभी अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया।
ज़िले में विधि व्यवस्था संधारण सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर आवश्यक मात्रा में सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति आदि के बारे में विचार विमर्श किया गया।
वहीं इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने संबंधित थाना के थाना प्रभारियों द्वारा उनके क्षेत्रों में लाइसेंसी एवं गैर लाइसेंसी जुलूस की संख्या की जानकारी ली गयी।
*निर्धारित रूट से ही ताजिया जुलूस निकले*
*विधि व्यवस्था संधारण में किसी प्रकार की चूक न हो*
बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने मुहर्रम को लेकर सभी प्रखंडों में अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना प्रभारी को समाज के बुद्धिजीवी व्यक्तियों, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण आदि के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित कर संबंधित क्षेत्रों में शांति व भाईचारा बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि ताजिया कमिटियों के साथ बैठक कर उन्हें पूर्व से निर्धारित रूटलाइन का पालन करने एवं किसी भी सूरत में रूट बदलने की अनुमति नहीं दी जाय, इसे सुनिश्चित करेंगे। साथ ही ताजिया एवं जुलूस का प्रदर्शन दोनों ही समुदाय के बुद्धिजीवी एवं साफ सुथरे बेदाग छवि के लोगों की उपस्थिति में हो ताकि विधि व्यवस्था संधारण बेहतर हो सके।
वहीं उन्होंने पुलिस डिपार्टमेंट को सूचना तंत्र को सक्रिय रखने का निर्देश दिया। कहा कि किसी भी सूरत में विधि व्यवस्था संधारण में चूक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को जिला अंतर्गत अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील कैटेगरी में क्षेत्र को बांटते हुए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया।
*सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने, डीजे पर भड़काऊ गाने नहीं बजाने हेतु दिए गए अहम दिशा निर्देश*
वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सभी सोशल मीडिया साइट्स व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, लिंकेडिन सहित अन्य पर विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों के द्वारा ऐसे अवसरों पर धार्मिक उन्माद फैलाने के उद्देश्य से आपत्तिजनक पोस्ट या तस्वीर सोशल मीडिया में प्रसारित नहीं हो इसके लिए कड़ी निगरानी रखी जाए। अगर ऐसा कोई पोस्ट वायरल होता है, उसका तुरंत खंडन करें एवं संबंधित सोशल मीडिया ग्रुप के एडमिन सहित उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। वहीं इसके अलावा उन्होंने संबंधित अंचल अधिकारी/थाना प्रभारियों को डी0जे0 के माध्यम से बजने वाले भड़काऊ गाने आदि पर रोक लगाना सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही कहा कि अपने क्षेत्र के संबंधित डीजे संचालकों की सूची बना लें और उनसे लिखित बांड लें कि किसी भी प्रकार की हेट स्पीच, भड़काऊ गाने एवं तेज आवाज में गाना नहीं बजाया जाय अन्यथा डीजे जब्त करते हुए कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को मुहर्रम को लेकर बेहतर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके कर वर्चुअल माध्यम से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जामताड़ा एवं नाला सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी सहित अन्य बैठक में जुड़े।