Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » जमशेदपुर की सुर्खियां
    Breaking News जमशेदपुर झारखंड

    जमशेदपुर की सुर्खियां

    Nijam KhanBy Nijam KhanJuly 9, 2023No Comments23 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    जमशेदपुर शहर के कई श्रद्धालु अमरनाथ में बर्फबारी और बारिश में फंसे, 28 दिनों से लगभग जमशेदपुर के 30 लोग फंसे हैं सभी ने अपना वीडियो बनाकर जमशेदपुर शहर के मीडिया कर्मियों को भेज सहायता की मांग कर रहे हैं ।

    जमशेदपुर के कई लोग अमरनाथ यात्रा के लिए गए हैं, लेकिन छह जुलाई से हो रही बर्फबारी और बारिश के वजह से सभी वहां फंस गए हैं. शहर के 100 लोगों को अमरनाथ जाने की अनुमति मिली थी. बारीडीह के रहने वाले मगन लाल शर्मा ने आठ जुलाई की सुबह एक वीडियो जारी कर वहां की ताजा स्थिति के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि वे लोग अमरनाथ गुफा का दर्शन करने के बाद छह जुलाई से पंचसर में फंसे हुए हैं, लेकिन यात्रियों को निकालने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. वहां लगभग पांच से सात हजार यात्री हैं,

    पंचसर में चल रहे भंडारे से लोग थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं. वहां माइक से घोषणा की जा रही है कि कोई भी यात्री वहां से नहीं निकलें. सभी टेंट में रहें. फंसे लोगों में कई की हेलीकॉप्टर की टिकट बेकार हो गया है. कई लोगों की फ्लाईट छूट गई है. कई यात्रियों को ट्रेनें पकड़नी थी, लेकिन वहां से नहीं निकल पाने की वजह से अब वे ट्रेन नहीं पकड़ पाएंगे. उनका टिकट का पैसा भी बर्बाद हो गया है ।

    *

    *सूर्य मंदिर समिति द्वारा तीसरी सोमवारी को निकलेगी सामूहिक जलाभिषेक यात्रा, हजारों शिवभक्त करेंगे बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक, सूर्य मंदिर कमेटी ने शुरू की तैयारी* ।

    जमशेदपुर। सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में समिति द्वारा पवित्र श्रावण मास के तीसरे सोमवारी को होने वाले आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को सम्पन्न हुई। सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सूर्य मंदिर द्वारा 21 अगस्त को तृतीय सोमवारी पर होने वाले सामुहिक जलाभिषेक यात्रा की सफलता व भव्यता हेतु विभिन्न्न पहुलओं पर चर्चा की गई। इस दौरान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह सूर्य मंदिर कमेटी के मुख्य संरक्षक रघुवर दास मौजूद थे। पुर्वी विधानसभा क्षेत्र के बारीडीह, बिरसानगर एवं साकची थाना क्षेत्र के मातृशक्ति की मौजूदगी में सम्पन्न बैठक में मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आगामी 21 अगस्त को सुबह 7 बजे शिवभक्त बारीडीह हरि मंदिर मैदान में एकत्रित होंगे। जहां से जलपात्र में जल लेकर पैदल यात्रा करते हुए सूर्य मंदिर के शिवालय में बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करेंगे। शिवालय में जलाभिषेक के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण होगा। बताया कि मंदिर कमेटी ने सूर्यधाम में भोलेनाथ के गीत-भजनों से माहौल को भक्तिमय बनाने की तैयारी कर रही है।

    बैठक में मंदिर समिति के प्रभारी लक्ष्मीकांत सिंह, राकेश सिंह, उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा, संतोष यादव, शैलेश गुप्ता, शशिकांत सिंह, महामंत्री अखिलेश चौधरी, मंत्री रूबी झा, बंटी अग्रवाल, कंचन दत्ता, कृष्णमोहन सिंह, कोषाध्यक्ष अधेन्दू बनर्जी, मीडिया प्रभारी प्रेम झा एवं सह मीडिया प्रभारी प्रमोद मिश्रा समेत कई अन्य मौजूद

    जमशेदपुर के परसुडीह बाजार में स्थित जर्जर दुकानों का विधायक मंगल कालिंदी के हस्तक्षेप के बाद बहुत जल्द मरम्मती करण होगा, विधायक के हस्तक्षेप का दुकानदारों ने स्वागत करते हुए परसुडीह बाजार में विधायक मंगल कालिंदी का स्वागत किया

    परसुडीह बाजार स्थित भवन का हाल कई वर्षों से खस्ता हो चुकी है जो कि दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है भवन की इस स्थिति से दुकानदारों ने विधायक मंगल कालिंदी को अवगत कराते हुए जल्द से जल्द भवन का मरम्मत करवा कर इस स्थिति से निजात दिलाने की मांग की थी जहाँ इस मामले को विधायक मंगल कालिंदी ने गंभीरता से लेते हुए हस्तक्षेप किया और विभाग से संबंध में बात करते हुए जल्द से जल्द भवन के मरम्मती करण का निर्देश दिया विधायक मंगल कालिंदी के हस्तक्षेप के बाद विभाग द्वारा जर्जर भवन को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की कवायद तेज कर दी गई है इधर विधायक के हस्तक्षेप से दुकानदारों में हर्ष का माहौल व्याप्त है उन्होंने परसुडीह बाजार में विधायक मंगल कालिंदी का जोरदार स्वागत करते हुए उनके इस पहल का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया, विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र की समस्या को सर्वप्रथम उनके द्वारा प्राथमिकता दी जाती है इसी कड़ी में इस कार्य को किया गया है ताकि दुकानदारों की समस्या जल्द से जल्द दूर हो

    परसुडीह क्षेत्र के गोल पहाड़ी मोड़ से लेकर परसुडीह शीतला चौक होते हुए गोविंदपुर तक सड़क का हाल बेहाल है सड़क के बीचो-बीच बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे हैं इधर सेवा ही लक्ष्य संस्था द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाकर सरकार और जिला प्रशासन का नींद खोलने का प्रयास किया जा रहा है

    परसुडीह के गोल पहाड़ी मोड़ से लेकर गोविंदपुर तक सड़क का हाल बेहाल है 2 वर्ष पहले सड़क का निर्माण कराया गया था पुनः सड़क की स्थिति इतनी जर्जर हो गई है कि लोगों का इस सड़क से चलना खतरे से खाली नहीं है जान जोखिम में डालकर लोग इस सड़क से आना-जाना करते हैं स्थिति दिन प्रतिदिन भयावह होते जा रही है पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर जिला प्रशासन तक किसी तरह की कोई कार्रवाई होता ना देख सेवा ही लक्ष्य संस्था द्वारा आम जनता के हित के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाकर सरकार और जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द इस सड़क का निर्माण हो और लोगों को राहत मिल सके जानकारी देते हुए सेवा ही लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष मानिक मलिक ने बताया कि इस हस्ताक्षर अभियान से सरकार और जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर खींचने का प्रयास किया जा रहा है क्षेत्र की जनता भय के माहौल में इस सड़क से आना-जाना कर रही है जल्द से जल्द सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो आंदोलन के लिए वे सभी बाध्य होंगे

    जमशेदपुर

    *जमशेदपुर के परसुडीह के मखदुमपुर का मुंशी मोहल्ला बना टापू*

    *स्थिति हुई बद से बदतर पानी में डूबे कई घर जीवन अस्त- व्यस्त*

    *प्रशानिक व्यवस्था की खुली पोल*

    जमशेदपुर के परसुडीह मखदुमपुर मुंशी मोहल्ले की स्थिति दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है. क्षेत्र में स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि
    बारिश का मौसम आते ही यह क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो जाता है. नाले का पानी घरों में घुस जाता है, जिससे लोगों के घर का सामान बर्बाद हो जाता है. स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि कोई देखने और सुनने वाला नहीं है. पिछले 18 दिनों से पूरे क्षेत्र में पानी भरा हुआ है. जनप्रतिनिधि आ रहे हैं और आश्वासन दे रहे हैं, मगर आश्वासन से समाधान आजतक नहीं निकला है. खुद जिले की उपायुक्त ने पिछले दिनों क्षेत्र का दौरा किया था और जल्द समाधान का भरोसा दिलाया था, मगर स्थिति में सुधार होता नजर नहीं आ रहा है. स्थिति दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है. भाजपा नेता कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि जल निकासी का रास्ता रेलवे की जमीन पर है. रेल प्रबंधन की बड़ी जिम्मेदारी होती है कि समय- समय पर उसे साफ करवाई जाए ताकि स्थानीय लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो. उन्होंने बताया पिछले कई वर्षों से यह समस्या जस की तस बरकरार है, पर किसी जनप्रतिनिधि को कोई मतलब नहीं. जनप्रतिनिधि आ रहे हैं आश्वासन दे रहे हैं. धरातल पर कुछ भी उतरता नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में संकट के बादल छाए हुए हैं. लोग अपने दिनचर्या का कार्य नहीं कर सकते हैं. बीमारी का खतरा बढ़ता जा रहा है. मवेशियों की मौत हो रही है, बच्चे बीमार पड़ रहे हैं. ऐसे में स्थानीय लोग जाएं तो जाएं कहां. वही रविवार सुबह से जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो की पहल से रेलवे द्वारा दो पानी मोटर लाकर घरों में घुसे पानी निकालने की तैयारी की जा रही है.

    *जमशेदपुर मे गौड़ समाज के द्वारा समाज के व्यक्ति राजू गिरी को झारखण्ड राज्य सेवा आयोग के उपाध्यक्ष बनाये जाने पर उनके अभिनन्दन समारोह का आयोजन* किया गया, बारिडीह विजया गार्डन क्लब हाउस मे इसका आयोजन किया गया.

    बता दें की विगत दिनों राजू गिरी कों यह जिम्मेवारी सौंपा गया है, शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक एवं गौड़ समाज के सदस्या डॉ संजय गिरी के अध्यक्षता मे अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया, इस दौरान सभी ने राजू गिरी का माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनन्दन किया, आयोजनकर्ता डॉ संजय गिरी ने कहा की वें झारखण्ड सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हैं चुंकि गौड़ समाज ही गौ माता की सेवा मे अपना जीवन व्यतीत करता है और इसी समाज के व्यक्ति कों गौ सेवा आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, इन्होने कहा की निश्चित तौर पर गौ संरक्षण हेतु वें बेहतर कार्य करेंगे. साथ ही कहा की गौ सेवा हेतु एक एम्बुलेंस प्रदान किये जाने, गौ हत्या कों सम्पूर्ण बंद किये जाने की मांग भी इन्होने की है.

    जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना पुलिस व्यवसायियों से रंगदारी मांगने के आरोपी को 72 घंटे के भीतर कोलकाता से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्त में आये युवक का नाम बंटी गुहा है. पुलिस ने युवक के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किया है. इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि बीते 5 जुलाई को वादी अमित चावला द्वारा एक लिखित शिकायत दिया गया था, कि मोबाइल नंबर 91556 93181 द्वारा सोनू सिंह के नाम से रंगदारी की मांग की गई है. बताया कि इनके अन्य पड़ोसी दुकानदार मोहन प्रसाद एवं विवेक झा से भी रंगदारी की मांग की गई है. इनके लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करते हुए तफ्तीश शुरू की गई. तफ्तीश के क्रम में पता चला कि उक्त मोबाइल धारक कोलकाता में है. जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को देते हुए एक टीम को कोलकाता भेजा गया. टीम ने 72 घंटे के भीतर बंटी गुहा नामक युवक जो परसुडीह थाना अंतर्गत गोल पहाड़ी का रहने वाला है को गिरफ्तार कर शहर लाया. पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि शहर के करीब 25 दुकानदारों एवं व्यवसायियों को फोन कर सोनू सिंह के नाम से रंगदारी की मांग की गई थी. बताया गया कि आरोपी ने सीतारामडेरा थाना एवं जुगसलाई थाना क्षेत्र के कुछ दुकानदारों से रंगदारी की रकम भी वसूली की है. पूछताछ के बाद पुलिस ने बंटी गुहा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बताया जा रहा है कि बंटी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ जमशेदपुर के कदमा, टेल्को, साकची, जुगसलाई, बिष्टुपुर एवं सीतारामडेरा थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं. छापेमारी दल में थाना प्रभारी रंजीत कुमार, एएसआई रवि रंजन कुमार, पंकज कुमार तिवारी एवं चालक सुनील कुमार पांडे शामिल थे.

    *जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम में केंद्र सरकार द्वारा लाई जा रही यूनिफॉर्म सिविल कोड पर आदिवासी समाज के लोगों ने एक परिचर्चा का आयोजन किया* जहां इस परिचर्चा में यह कानून आदिवासियों के हित के लिए है या नहीं इस पर सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए

    केंद्र सरकार द्वारा बहुत जल्द यूनिफॉर्म सिविल कोड लाया जा रहा है, यह बिल आदिवासियों के लिए हितकर है या नहीं इस पर कोल्हान स्तरीय एक परिचर्चा का आयोजन बिष्टुपुर स्थित एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया जिसमें पूरे कोल्हान से आदिवासी समाज के हर वर्ग ने हिस्सा लिया और बारीकी से इस बिल के संबंध में जानकारी हासिल की जुगसलाई परो परगना दशरथ हांसदा ने बताया कि बहुत जरूरी हो जाता है किसी भी कानून के संबंध में जानकारी हासिल करना कि वह समाज के लिए सही है या गलत, उन्होंने कहा कि यह कानून आदिवासी समाज के लिए हितकर नहीं, क्योंकि इस कानून से आदिवासी समाज का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे इस कानून के पक्षधर में आदिवासी समाज नहीं है जिसे लेकर एक परिचर्चा की जा रही है साथ ही साथ इस कानून के विरोध में एक रणनीति भी तैयार की जा रही है

    *क्षेत्र की जनसमस्याओं के लिए सभी प्रखंड कार्यालय पर करेगी हल्ला बोल देगी धरना प्रदर्शन – आजसू*

    आज दिनांक 9 जुलाई 2023 दिन रविवार को आजसू जुगसलाई नगरपालिका और पोटका प्रखंड कमिटी की संयुक्त बैठक जुगसलाई स्थित नीलकंठ होटल में हुई ।

    बैठक की अध्यक्षता जुगसलाई नगर पालिका के प्रधान सचिव दिनेश जयसवाल की अध्यक्षता में हुई , बैठक का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन प्रसाद ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन पोटका प्रखंड अध्यक्ष बबलू गोप ने किया ।
    बैठक में बतौर अतिथि पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने बताया कि झारखंड प्रदेश में लूट मची है सताधारी दल के मुखिया, विधायक, मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक भ्रष्टाचार में लिप्त है आलम यह है की यहाँ के लोग धरने देते है तब विधायक की नींद खुलती है , थोड़ा सा बारिश हुआ की नही क्षेत्र में लोगो का चलना दूभर हो गया है , क्षेत्र में नाली की नियमित सफाई नही है पीने की शुद्ध पानी की व्यवस्था नहीं हो पा रहा है ,
    बैठक में बतौर पूर्व मंत्री सह आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने सभी कार्यकर्ताओं को हौसला अफजाई करते हुए कहा की आपके मेहनत और संघर्ष को व्यर्थ नहीं जाने देगी आजसू ..,
    आपके हर संघर्ष में आजसू आपके कदम से कदम मिलाकर भ्रष्टाचार में लिप्त राज्य के मुखिया लिप्त है और युवाओं को दिग्भ्रमित करने का कार्य करते है पूर्व के किए कार्यों को लोग अपने नाम कर जनता में वाहवाही लूटने का कार्य करते है शिक्षा व्यवस्था हो या स्वास्थ्य व्यवस्था हो या क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर आपके संघर्ष को जाया नही होने दिया जाएगा लेकिन जनता के बीच आप सभी आजसू पार्टी के नीति सिद्धांतो को अवगत कराएंगे।
    बैठक में अतिथि के रूप में जिला प्रभारी सह केंद्रीय सचिव प्रो रवि शंकर मौर्या ने बताया कि जुगसलाई नगर परिषद में सबसे बड़ी समस्या स्थानीय लोगो को बिल्डिंग में टैक्स बढ़ोतरी और वसूली जो मनमाने तरीके से ली जा रही है जिसका कोई पैमाना नहीं है और इस विषय पर लोगो को दिग्भ्रमित कर लोगो के बीच वाह वाही लुटते है साथ ही क्षेत्र के विधायक माला पहन कर और मिठाई खा कर बढ़े हुए टैक्स पर रोक लगाने की बात कह लोगो में श्रेय लेने को व्याकुल है इस तरह के भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए आजसू संघर्ष का रास्ता अख्तियार ले चुकी है ।

    कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह,संजय मालाकार, ब्लू रानी सिंह, अप्पू तिवारी, संतोष सिंह, ललन झा, हेमंत पाठक, शैलेंद्र सिन्हा, दीपक पांडे,तसव्वर खान, प्रवीण प्रसाद, संजय करवा, ललित सिंह, स्वरूप मल्लिक,ओम प्रकाश बनर्जी, सरफराज खान, सोनू भाटिया,प्रतीक सराफ, विक्की सोनकर, समीर खान,निक्कू सिंह, अजय सिंह,बबलू गोप, रानी देवी, रजनी वरु रविकेश सिंह, रोशन सांडा आदि शामिल थे !

    डिफरेटली एबल क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया और झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन फॉर डिफरेटली एबल के संयुक्त तत्वाधान में प्रेस वार्ता का आयोजन प्रेस क्लब में किया गया रविकांत चौहान जनरल सेक्रेटरी Dec चरण हर DCCI संयोजक, जितेंद्र सिंह अध्यक्ष जेसी ए. डी ए. डॉ.रामशेर आतम राही केंद्रीय अध्यक्ष भारतीय दिव्यांग पार्टी, Decी ईस्ट जोन कोऑर्डिनेटर उत्पत मजूमदार और आफताब आलम DC ऑपरेशनल कमिटी मेंबर्स और झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन फॉर डिफरेटली एबल के सचिव ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। रविकांत चौहानजी ने कहा कि DCCI भारत की एक मात्र वो अम्बेला बाँधी है जो BCCI के मदत से चलता है, दिव्यांग क्रिकेट को पूरे भारत में विकसित करने के लिये सभी जोन में एक मीटिंग हो रही है इसी के तहत ईस्ट जोन में मीटिंग रखी गई है इसमें 7 राज्य झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, उड़ीसा, मणिपुर, असम और त्रिपुरा शामिल है। ईस्ट जोन के अंतर्गत आने वाले सभी राज्यों को विकासित और मजबूत करने के लिए

    *एसोसिएशन के साथ मिलकर खीसीसीआई काम करेगी। झारखण्ड क्रिकेट असोसिएशन फॉर डिफरेंटली एबल के द्वारा दिव्यांग क्रिकेट इंटर जोनल टूर्नामेंट रांची में जनवरी 2024 में होगा।*

    जिसमें भारत के पांच जोन सेंट्रल जो ईस्ट जोन, वेस्ट जोन, नॉर्थ जोन और साउथ जोन की टीमें भाग लेगी। इस दुका टूनर्मिट में मैन ऑफ द सिरीज के कोर की दिव्यांग क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी आगे जितेंद्र सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की झारखंड के समस्त दिव्यांगजन अब इंडोर स्टेडियम में अपने खेल का प्रदर्शन कर पाएंगे और मानसून का भरपूर आनंद उठाएँगे।

    साथ ही आगे डॉक्टर एस. ए. राही ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि हमारे झारखंड के दिव्यांगजन खेल जगत में अपना लोहा देश और दुनिया को मना रहे हैं सरकार को इनके ऊपर एक ठोस कदम उठाकर इन्हें और मजबूत करने के लिए व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करना चाहिए ताकि जिस तरह आज दिव्यांगजन नेशनल इंटरनेशनल में अपनी प्रतिभा से झारखंड का नाम रोशन कर रहे हैं तो उनका जीवन चरिया की वजह से इनका प्रतिभा ना मर जाए इसलिए सरकार को इस और एक ठोस कदम उठाना चाहिए। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित, जाहिद अंसारी, मुकेश कुमार दुबे, मनीष कुमार, तबरेज

    आलम, कलाम अंसारी, राजीव कुमार त्रिपुरा, आसीद बिहार, प्रिंस कुमार!

    राजधानी रांची में कार्य कर रहे ट्रैफिक पुलिस एएसआई को ट्रैफिक एसपी हरीश बिन जमा के द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर ट्रैफिक एसपी ने बताया की सड़क पर कार्य कर रहे कर्मियों जो की धूप, कण, वर्षा में लगातार रहते हैं । इस बीच में कई संस्था के द्वारा सम्मान का कार्य बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का काम करते हैं आज एविएटर सनग्लास के द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को सनग्लास दे कर सम्मानित करते हुऐ उन्हें सम्मानित किया गया।

    गिरिडीह: *अनुसचिवीय कर्मचारी संघ का सम्मेलन गिरिडीह में संपन्न, कर्मचारी नेताओं ने हेमंत सरकार के साथ आईएएस अधिकारियों को जमकर कोशा*

    अनुसचिवीय कर्मचारी संघ का पांचवा राज्य सम्मेलन रविवार को गिरिडीह में संपन्न हुआ। इस दौरान राज्य सम्मेलन में गिरिडीह समेत राज्य भर के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सम्मलेन की शुरुवात दीप जलाकर किया गया। जबकि सम्मेलन में राज्य अध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा, सचेतक उमेश पांडेय, गिरिडीह से अशोक सिंह, अशोक सिंह नयन, मुकेतश्वर प्रसाद समेत कई कर्मचारी नेताओं ने हिस्सा लिया। मौके पर राज्य अध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा ने कहा की इस वक्त राज्य में कर्मचारियों की हालत सबसे खराब है। सरकार तो दूर आईएएस अधिकारी तक कर्मियों के परेशानी को दूर करना जरूरी नहीं समझ रहे है। हेमंत सरकार में अधिकारियों का मनोबल इतना बढ़ गया है की वो कर्मियों की आवाज सुनना नही चाहते। इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं लिपिकों का ग्रेड पे, जिसमे कोई सुधार राज्य के आईएएस अधिकारी और कुछ मंत्रियों के कारण नही हो रहा है। सरकार में बैठे अनपढ़ मंत्रियों को राज्य के आईएएस गलत नियम बताकर ग्रेड पे में सुधार तक नही होने देना चाहते। राज्य अध्यक्ष ने कहा की इसे भी बड़ी परेशानी जनसेवकों से जुड़ा हुआ है, जिनके ग्रेड पे में सुधार के नाम पर राज्य सरकार सिर्फ आश्वासनों की घुट्टी पिलाए जा रही है। इस दौरान सम्मलेन को कई और कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया। तो गिरिडीह के कर्मचारी नेताओं ने भी सरकार और आईएएस अधिकारी को जमकर कोशा। सम्मेलन में कुमुद सिन्हा, मनोरंजन कुमार, चीकू साहू, अमर सिन्हा समेत कई कर्मचारी नेता शामिल हुए।

    *दुमका : **मिलावटी खोया से तैयार 200किलो पेड़ा जब्त,
    मिलावटी पेड़ा को किया गया नष्ट

    दुमका :बासुकीनाथ में मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों पर प्रशासनिक कारवाई से हड़कंप मच गया है । जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में विभागीय टीम ने बासुकीनाथ शिव गंगा रोड़ में छापामार कर मिलावटी खोआ से तैयार 200किलोग्राम पेड़ा जब्त किया । इस दौरान दुकानदार और स्टाफ दुकान छोड़ भाग गये । जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम और‌उनकी टीम ने कारवाई के बाद 200किलोग्राम पेड़ा को नष्ट कर दिया । इस संबंध में जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम ने बताया कि उन्हें सुचना मिली थी कि नकली खोआ से बना पेड़ा बेचा जा रहा है । इसके बाद टीम ने छापेमारी की और आन द स्पाट पेड़ा की जांच की जिसमें नकली खोआ से बने 200किलोग्राम पेड़ा जब्त कर नष्ट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि यह अभियान अभी पुरे सावन माह तक चलता रहेगा । उन्होंने कहा अबतक आठ दुकान में छापेमारी की गई है। छापेमारी में पांच पेड़ा बिक्रेता को पकड़ा गया है । अभी चेतावनी व जुर्माना ले कर छोड़ दिया गया है बाद में उनपर सुसंगत कानुनी कारवाई की जाएगी ।

    बाबूलाल मरांडी से मिले राजेश शुक्ल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नियुक्त होने पर दी शुभकामनाएं

    बाबूलाल मरांडी के अनुभवी नेतृत्व मे भाजपा लोकसभा और विधानसभा चुनाव में परचम लहराएगी

    प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और झारखंड के सुप्रसिद्ध वरीय अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने आज प्रदेश भाजपा मुख्यालय रांची में झारखंड प्रदेश भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल मरांडी से मुलाकात कर उन्हें प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर अपनी शुभकामनाएं दी। श्री शुक्ल के साथ कई अधिवक्ताओं ने भी श्री मरांडी से भेंट कर बधाई दी।

    श्री शुक्ल जो प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता है तथा प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य है ने आशा व्यक्त किया कि श्री मरांडी के प्रेरक नेतृत्व में भाजपा झारखण्ड में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अपना परचम लहरायेगी।

    श्री शुक्ल जो झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन भी है ने कहा है पिछले 9 बर्ष में केंद्र सरकार ने भारत के यशस्वी और लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व में लोककल्याण के शानदार कार्य किया है जो बेजोड़ और बेमिसाल है। आज भारत का मान सम्मान पूरी दुनिया मे बढ़ा है।

    श्री शुक्ल ने कहा है आज भारत के लोग यह समझ गए है कि उनके हितों की रक्षा सिर्फ भाजपा की नेतृत्व वाली सरकार ही कर सकती है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास को केंद्र सरकार ने हर स्तर पर मूर्त रूप दिया है। झारखण्ड में भी भाजपा के जनसंपर्क कार्यक्रम में जिस प्रकार लोंगो का समर्थन और विश्वास मिल रहा है वह अदभुत है और सबका भारी समर्थन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के नीतियों और कार्यक्रमों पर है।

    श्री शुक्ल ने कहा है कि आज विश्व के किसी भी देश मे जहाँ भारतीय रहते है उनका मनोबल बहुत ऊंचा है आज पूरी दुनिया मे भारतीयों का स्वाभिमान और सम्मान बढ़ा है इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री श्री मोदी का वैश्विक नेतृत्व का ही है। भारत के युवा कौशल का आज पूरी दुनिया कायल है।

    उन्होंने आशा व्यक्त किया है कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री मरांडी के अनुभवी नेतृत्व में भाजपा और भी सशक्त होंगी और हर चुनौती का मजबूती से झारखंड में सामना करेंगी। भाजपा का हर कार्यकर्ता आज अपने केन्द्र सरकार की शानदार और ऐतिहासिक उपलब्धियों से गौरवान्वित है और झारखंड के लोंगो के व्यापक समर्थन से अभिभूत है। जिसका परिणाम आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में दिखेंगा। झारखंड से प्रधानमंत्री श्री मोदी का हाथ श्री बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में और भी मजबूत होंगा।

    टेल्को प्रखंड कांग्रेस कमेटी के नव मनोनीत अध्यक्ष श्री राजेश कुमार के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता श्री राहुल गांधी के समर्थन में सत्याग्रह मार्च किया । यह सत्याग्रह मार्च टेल्को खड़ंगा झाड़, बारी नगर, ज्योति नगर ,इंद्र नगर तार कंपनी क्षेत्र तक चला और स्थानीय जनों से जनसंपर्क कर लोगों से लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए कांग्रेस का साथ देने और राहुल गांधी को समर्थन देने की अपील की गईl सत्याग्रह मार्च में ‘राहुल तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं ‘ तथा नफरत छोड़ो भारत जोड़ो का नारा लगाते हुए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा थोपी गई महंगाई, बेरोजगारी ,और नफरत की राजनीति का विरोध किया गयाl इस सत्याग्रह मार्च में टेल्को प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार के साथ झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य रियाजुद्दीन खान, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय, इंटक के जिला अध्यक्ष राजेश सिंह राजू, कॉन्ग्रेस के जिला महामंत्री नरेंद्र कुमार, जिला महामंत्री श्याम सुंदर प्रसाद, जिला कांग्रेस कमेटी के मंत्री एसपी सिंह, कांग्रेस के नेता श्री राम साव, आमिर सोहेल, नंदलाल सिंह,शिवा चंद्र प्रसाद, अशोक शर्मा, सतीश कुमार, अजय दास, रविनंदन दयाल ् प्रवीण कुमार आदि की मुख्य रूप से भागीदारी थीl

    *जो बाबा के दरबार जाते हैं वो कभी खाली हाथ नहीं आते : विद्यानंद सरस्वती*

    # बाबा भोलेनाथ की कृपा सभी पर बनी रहे : काले

    # नवयुवक कांवरिया संघ का जत्था बाबाधाम रवाना

    श्रावण माह के अत्यंत पावन अवसर पर बाबा बैद्यनाथ धाम (देवघर) के लिए रविवार को ‘नवयुवक कांवरिया संघ टाटानगर’ का बड़ा जत्था काली मंदिर, पारडीह से रवाना हुआ। मंहत विद्यानंद सरस्वती व हर हर महादेव सेवा संघ परिवार ने सभी कांवरियों को अंगवस्त्र प्रदान करके सम्मानित करके यात्रा को रवाना किया।

    इस मौके पर महंत विद्यानंद सरस्वती ने उपस्थित शिवभक्तों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी भक्तों को बाबाधाम जाने का सुअवसर मिलता है जो लोग बाबा भोलेनाथ की दरबार जाते हैं वो कभी खाली हाथ नहीं लौटते हैं। उन्होंने नें सभी कांवरियों से आग्रह किया कि आप सभी जमशेदपुर सहित समूचे विश्व में सुख शांति की कामना बाबा भोलेनाथ से करें।

    संस्था के संरक्षक भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि प्रतिवर्ष कांवरियों का यह जत्था बाबा बैजनाथ धाम को जलाभिषेक के लिए जाता है व विश्व कल्याण की कामना करता है। बोल बम, हर हर महादेव के जयघोष के साथ कांवरियों का जत्था सुल्तान गंज के लिए रवाना हुआ। जहां से शिव भक्त कांवर में जल भरकर 105 किमी की पैदल यात्रा कर अपने आराध्य बाबा बैजनाथ को जलाभिषेक करेंगे। बाबा बैजनाथ को जलाभिषेक करने से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है और बाबा का आशीर्वाद हमेशा शिव भक्तों के साथ रहता है। सभी कांवड़ियों को अपनी शुभकामनाओं के साथ उनके मंगलमय यात्रा की कामना करता हूँ।

    इस जत्थे में जूगुन पांडे, अजय राम, आशुतोष बनर्जी, विभाष मजूमदार, संजीव संगी, विक्रम ठाकुर, ब्रजेश, कौशिक प्रसाद, गौतम मोदक, बप्पी नंदी, रवि मंडल, पिंटू भिरभरिया, विक्की तारवे, सूरज चौबे, रामा राव, बॉबी सिंह, अभिषेक, विवेक, मंगलू, कल्लू, प्रणय दास, बबलू, अजय प्रसाद, सूरज यादव, सुशील, संतोष, राकेश, खेमराज, चीकू, कन्हैया चौधरी, सुमित, सिकंदर, प्रसनजीत, प्रवीण, राहुल सहित अन्य मौजूद थे।

    रवानगी कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिलेश पांडे, संदीप सिंह, महेश मिश्रा, घनश्याम भिरभरिया, प्रिंस सिंह, दिलीप राय, रविन्द्र प्रसाद, मोहन दास, अमित पाठक, सागर चौबे, राज सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित
    विधायक सरयू राय

    यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर पूरे देश में जुबानी जंग शुरू हो चुका है जितने लोग उतनी बात ।जमशेदपुर पूर्वी के विधायक और राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले सरयू राय ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट के पक्षधर हैं ।लेकिन यूसीसी ऐसा हो जो अंब्रेला की तरह हो सभी जाति धर्म समुदाय के लोग उस अंब्रेला के नीचे रखकर संविधान का पालन कर सकें ।साथ ही उन्होंने यह भी कहा यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट को लेकर लोग काफी दिग्भ्रमित है। इसलिए केंद्र सरकार या एजेंसी जो यूनिफॉर्म सिविल कोड पर काम कर रही है वह साफ करें कि आखिर यूनिफॉर्म सिविल कोड है ।ताकि लोगों के अंदर जो गलतफहमियां है वह दूर हो जाए साथ ही उन्होंने यह भी कहा की जमशेदपुर के लोग दिग्भ्रमित है की यह शहर इंडस्ट्रियल टाउन बनेगा या नगर निगम जब तक यह साफ नहीं हो जाता तब तक जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया और टाटा स्टील को चाहिए कि एक कोऑर्डिनेटर कमेटी बनाकर लोगों को नागरिक सुविधा दे।

    सरयू राय जमशेदपुर पूर्वी विधायक

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleझारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने नाला क्षेत्र अंतर्गत राजकीयकृत उच्च विद्यालय , नाला का औचक निरीक्षण कर अध्यनरत छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित किया
    Next Article स्वर्ण जयंती समारोह वर्ष की तैयारी को लेकर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत झारखंड प्रांत की बैठक

    Related Posts

    श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की हांसी जिला इकाई का हुआ गठन सैकड़ो पत्रकारों ने ली संघ की सदस्यता

    May 24, 2025

    अंसार खान जवाहर नगर रोड नंबर 13 ए के बस्ती वासियों के बीच पहुंचे

    May 24, 2025

    आरडी रबर कंपनी में मजदूरों के समर्थन में पहुंचे पूर्व विधायक अरविंद सिंह, कंपनी पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप

    May 24, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की हांसी जिला इकाई का हुआ गठन सैकड़ो पत्रकारों ने ली संघ की सदस्यता

    अंसार खान जवाहर नगर रोड नंबर 13 ए के बस्ती वासियों के बीच पहुंचे

    आरडी रबर कंपनी में मजदूरों के समर्थन में पहुंचे पूर्व विधायक अरविंद सिंह, कंपनी पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप

    ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने टाटा स्टील कलिंगानगर परियोजना के दूसरे चरण के विस्तारीकरण का उद्घाटन किया

    सांसद विद्युत महतो की अगुवाई में ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ पर बिस्टुपुर तुलसी भवन में संगोष्ठी का हुआ आयोजन

    स्वर्ण महासंघ फाउंडेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए डी डी त्रिपाठी।

    प्रधानमंत्री जी का “एक देश, एक चुनाव” का सपना अवश्य साकार होगा – अमरप्रीत सिंह काले

    रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती वर्ष पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण की अध्यक्षता में मिहीजाम नगर में एक महत्वपूर्ण बैठक की गई

    जमशेदपुर का साकची बाजार पूरी तरह से अतिक्रमण की ज़द में:आकाश शाह

    डीडीसी एवं बीडीओ ने किया औचक निरीक्षण

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.