क्या बागडेहरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह प्राथमिकी दर्ज में फेरबदल करते हैं?पढ़ें एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
बागडेहरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह पर रिश्वत लेने का लगाया आरोप, जांच की उठी मांग
बागडेहरी थाना प्रभारी सवालिया निशान के घेरे में
✍️रिपोर्ट: निजाम खान
जााामताड़: बीते बुधवार को जामताड़ा जिला के बागडहरी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया था। जिसमें थाना क्षेत्र के सेख मिलन द्वारा राष्ट्र संवाद को जानकारी देते हुए कहा गया था कि उनके भाई से 50 हजार रूपए की छिंतई उसके ही गांव के सेख गियास और सेख अल्लाराखु ने कर लिया है।उन्होंने बताया था कि यह पैसा उनकी पत्नी आसमा खातुन का पश्चिम बंगाल स्थित निर्मलादेवी नर्सिंगहोम में गॉलब्लैडर और अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ है जिसका इलाज का रकम चुकाने के लिए ले जा रहा था।जिसका सेख मिलन ने राष्ट्र संवाद को ऑपरेशन का फोटो, डिस्चार्ज का कागजात सहित आदि साझा किया था। पर मामलेे मेें गजब मोड़ देखने को मिला है।बागडेहरी थाना में इस मामले को लेकर दोनों पक्ष का जान मारने की नियत से मारपीट का आरोप लगते हुए प्राथमिकी दर्ज है। जिसमें प्रथम पक्ष सेख गियास द्वारा कांड संख्या 22/23 गांव के सेख मजार ,सेख सिलन और प्यारा बीवी पर जान मारने की नियत से मारपीट करने का आरोप दर्ज है।जिसके तहत धारा 323/341/325/307/379/504/506/34 भादवी की धारा दर्ज की गई हैं। इसमेें सेख मजार और सेख सिलन की गिरफ्तारी भी हुई है।वही द्वितीय पक्ष के द्वारा कांड संख्या 23/23 दर्ज किया गया है।जिसमें प्यारा बीवी ने सेख गियास और सेख अल्लाराखु पर जान मारने की नियत से मारपीट करने का आरोप दर्ज है।जिसके तहत धारा 341/ 323 /504 /506 /509 /452/ 34 भादवी की धारा लगाई गई है ।जिसमें सेख गियास और सेख अल्लाराखु को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि यहां तक तो थाना में दर्ज मामले के मुताबिक बताया गया ।लेकिन इसमें जो एक नया मोड़ देखने को मिला जिसमें वादिनी प्यारा बीवी का पुत्र सेख मिलन का राष्ट्र संवाद पर कहा था कि ₹50 हजार की छिंतयी सेख गियास और अल्लाराखु के द्वारा किया गया है।जब अपनी व्यथा को लेकर सेख मजार,सेख सिलन और प्यारा बीवी थाना में गए तो बागडेहरी पुलिस ने उनके पिता सेख मजार,सेख सिलन को थाना में बैठा कर रख दिया था।ऐसे में बागडेहरी पुलिस पर सवालिया निशान लगते दिखाई दे रहा है।क्योंकि जब राष्ट्र संवाद के बिहार ,झारखंड&पश्चिम बंगाल के प्रभारी निजाम खान ने थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह से संपर्क करने का कोशिश किया गया तो उनका बात करने का तरीका भी कुछ और था ।जब इस मामले पर बयान लेने की कोशिश किया गया तो कहा कि आपको बयान क्या दूंगा? आपको नकल निकालना है तो कोर्ट से निकाल लीजिए। आप तमाशा बना करके रखे हैं ।कहा कि आवेदन में जो लिखा है वही दर्ज किया गया है।यही जब मामले को लेकर रात में थाना प्रभारी से संपर्क करने का कोशिश किया गया तो थाना प्रभारी ने फोटो काट दिया।वही आज सुबह में लगभग 7:39 बजे संपर्क करने का कोशिश किया गया तो फिर से थाना प्रभारी ने फोन काट दिया।फिर से तभी संपर्क किया गया तब फोन रीसिव कर मामले की जानकारी देने के बजाय इस तरह की बातें थाना प्रभारी ने कहा। ऐसे में मिलन के द्वारा बताया गया मामला,थाना प्रभारी का बात करने का तरीका और थाना में दर्ज मामला संदेह के घेरे में है।थाना प्रभारी के बात करने की तरीका से तमाम मुद्दों को देखते हुए मामला जांच का विषय व संदेह के घेरे में है। ऐसे में पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है कि क्या थाना प्रभारी वादिनी को जबरदस्ती डरा धमका कर इस तरह का प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है । क्योंकि सेख मिलन का यह भी कहना है कि उनकी माता पढ़ी-लिखी नहीं है। हालांकि यह सब मामला जांच का विषय है यह सच नहीं भी हो सकता है ।लेकिन संदेह के घेरे में है क्योंकि जिस तरह से वादिनी का बेटा का कहना था उस हिसाब से मामला ही दर्ज नहीं है।सेख मिलन ने बागडेहरी थाना प्रभारी पर मामले को लेकर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है ।मामले को उच्च पदाधिकारी से जांच करने की मांग की है।अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या इस मामले पर गहराई से जांच हो कर उचित कार्रवाई हो रही है या नहीं?