राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज के १४९ वीं जयंती पूर्वी सिंहभूम * मूलनिवासी संघ * जिला कमिटी द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष शोभा कुमारी के निवासी स्थान पर पू० सिं० जि० अध्यक्ष मू० सुनील कुमार साल के नेतृत्व में सम्पन्न किया गया । इस जयंती सभा में बी एस 4 मिशन 24 जनजागरण अभियान एवं घर घर संविधान पर संगोष्ठी किया गया । आज कि इस जयंती सभा में मुख्यतः पू० सिं० जि० कोषाध्यक्ष मू० हरि किष्टो मुखी.मू० सुदेश मुखी. मू० कार्तिक मुखी मौजूद रहे । जय शाहू जी महाराज जय भीम जय भारत जय संविधान जय मुलनिवासी