भाजपा किसान मोर्चा झारखंड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू के निर्देशासनुसार राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: भाजपा किसान मोर्चा झारखंड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू के निर्देशासनुसार राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन जिला मुख्यालय में जामताड़ा नगर स्थित संत एंथोनी स्कूल कायस्थपाड़ा में किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री कमलेश मंडल जी के अध्यक्षता में किया गया!!
भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण नें कहा कि जब से मोदी जी के नेतृत्व में देश में सरकार आई है तब से भारत सरकार वन नेशन वन इलेक्शन के पक्ष में है!क्योंकि देखा गया कि भारत में हर 6 महीना में किसी न किसी राज्य में चुनाव होते रहता है जिसमें पुरे राज्य में सभी पदाधिकारी को लगाना पड़ता है,सुरक्षा का व्यवस्था करनें के लिए दूसरे राज्य के पुलिस को भी चुनावी राज्य में लगाना पड़ता है! बैलेट पेपर ले जाने के लिए,लाने के लिए सारे शिक्षकों को लगा दिया जाता है जिससे शिक्षकों की अनुपस्थिति में छात्र-छात्रों को भी बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है! सरकारों को अतिरिक्त खर्च का बोझ उठाना पड़ता है!हमारे प्रधानमंत्री जी का सोच है कि भारत में फिर से वन नेशन वन इलेक्शन होना चाहिए जो कि पहले भी हुआ करता था इससे सरकारों का अतिरिक्त खर्च बचेगा जिससे कि देश की विकास कार्यों में उस पैसा को लगाया जा सकेगा जिससे यह विकासशील देश विकसित बन सकेगा!!
किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री कमलेश मंडल नें कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए आज यह बैठक की गई है देश का पहला आम चुनाव हुआ था तब मात्र 10 करोड़ का खर्च हुआ था और अभी सिर्फ एक राज्य में अगर चुनाव होता है तो उसमें हजारों करोड़ खर्च होता है! जो पैसा गरीबों के कल्याणो के लिए, देश के विकास के लिए सरकार को खर्च करना चाहिए था वह खर्च बार बार चुनाव के कारण हो जाता है अगर फिर इस देश में एक राष्ट्र एक चुनाव होने लगे तो सरकार के पास देश को विकसित देश बनाने के लिए पर्याप्त पैसा मिल जाएगा! क्योंकि देखा गया है कि जब जब चुनाव होता है तब सामानों का मूल्य में वृद्धि हो जाती है क्योंकि सरकार टैक्स के द्वारा पैसा अर्जित करता है जो सीधे जनता के ऊपर बोझ पड़ता है इसलिए एक राष्ट्र एक चुनाव इस देश में बहुत जरूरी है!!
नगर पंचायत उपाध्यक्ष चंडी चरण दें नें कहा कि इस व्यस्ततम एवं भाग दौड़ की जिंदगी में हर 6 महीना में चुनाव होने के कारण आमलोगों का भी समय की बर्बादी हो जाती है जिससे सभी लोग परेशान रहते हैं! आज के दौर में समय सबसे कीमती चीज है इसीलिए आज देश की जायज मांग है कि भारत में एक देश एक चुनाव फिर से होने लगे!
संत एंथोनी के प्राचार्य डॉ चंचल भंडारी नें कहा कि देखा जाता है कि जब भी किसी राज्य में या फिर पूरे देश में चुनाव होता है तब स्कूल के सारे शिक्षकों को चुनाव के कार्यों में लगा दिया जाता है जिससे शिक्षक स्कूल में अपनी सेवा नहीं दे पाते हैं जिससे विद्यार्थियों को अपने अध्ययन में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है!आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जिस तरह से वन नेशन वन इलेक्शन कराने के पक्ष में है उससे सारे शिक्षक गण एवं विद्यार्थी काफ़ी ख़ुश है!हमारे विद्यालय में लगभग 1500 विद्यार्थी है एवं उनके अभिभावक के रूप में करीब 3000 लोग है!मैं भी एक संगोष्ठी वन नेशन वन इलेक्शन अपने विद्यालय में कराना चाहता हूं जिसमें सारे विद्यार्थी एवं उनके परिजनों को आमंत्रित किया जाएगा और उसमें उनलोगों को वन इलेक्शन वन नेशन के फायदा बताकर उनके द्वारा किये गए हस्ताक्षर पोस्टकार्ड के माध्यम से वन नेशन वन इलेक्शन के पक्ष में राष्ट्रपति तक पहुंचाया जाएगा!
जामताड़ा चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय अग्रवाल नें कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के वन नेशन वन इलेक्शन कराने के फैसले पर पूरे राज्य के ही नहीं बल्कि पूरे देश के व्यवसायी भी पूर्ण समर्थन में है! इस राज्य के सभी व्यवसायी वन नेशन वन इलेक्शन के समर्थन में अपने किए गए हस्ताक्षर पोस्टकार्ड के माध्यम से राष्ट्रपति महोदया के पास भेजेंगे जिसमें जामताड़ा जिले के करीब 10000 व्यवसायी भी शामिल है!
अधिवक्ता उत्तम सिन्हा नें कहा कि भारत साल 1950 में गणतंत्र होने के बाद 1951 से लेकर 1967 के बीच हर 5 साल में लोकसभा एवं सभी राज्य के विधानसभाओं के चुनाव एक साथ होते थे!लेकिन देश में कुछ पुराने राज्यों का पुनर्गठन और नए राज्यों के उभरने के साथ इस प्रक्रिया को साल 1968-69 में पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया! लेकिन आज देश में फिर से वन नेशन वन इलेक्शन होना देश के विकास के लिए बहुत जरूरी हो गया!
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन सह मिडिया प्रभारी प्रदीप राउत नें किया!!
दुबराज मंडल,संतन मिश्रा,राजेंद्र राउत,बबिता झा,नरेश बर्मन,चंदन रजक नें भी सम्बोधित किया!
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा ज़िला मंत्री मोहन शर्मा,ज़िला मिडिया प्रभारी आभा आर्या, अधिवक्ता चंद्रशेखर सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अब्दुर रकीब अंसारी,सूखेन्द्र टुडू,पिंटू गुप्ता,संजीव दुबे,आकाश साव,अनीता गुप्ता,राथू दास,मनोज दें,संजय मंडल,परिचय मंडल,सुनील बाउरी,नीलेश सिंह,बच्चू साव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे!


