डीडीसी एवं बीडीओ ने किया औचेक निरीक्षण
कर्माटांड़ प्रखंड
राष्ट्र संवाद
संवाददाता अर्जुन मंडल
कर्माटांड़ प्रखंड के विभिन्न गांव में नरेगा के तहत चल रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया।बिरसा मुंडा कुप सिंचाई,आबुआआवास , बागवानी समतलीकरण , पोल्ट्री फार्म, एवं इत्यादि।
जामताड़ा के डीसी ने विभिन्न कार्यों को देखते हुए कई निर्देश दिए एवं सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का भी फटकार लगाई। उन लोगों को अधिक से अधिक कैसे नरेगा के माध्यम से रोजगार मिले इसको लेकर चर्चा किए गए एवं नरेगा के माध्यम से कैसे उन लोगों को रोजगार मिले इस पर भी दिशा निर्देश दिए। और अधिक से अधिक लोगों को नरेगा के माध्यम से जोड़ने का भी निर्देश दिए। खास करके अब वह आवास एवं बिरसा सिंचाई कुप जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिए। मौके पर जेईई मुखिया, बीपीओ, रोजगार सेवक आदि अधिकारी गण ग्रामीण और लाभुक मौजूद र रहे।