महामहिम राज्यपाल श्री सीपी राधाकृष्णन, झारखंड, रांची के जामताड़ा जिला आगमन के निर्धारित कार्यक्रम दिनांक 24 जून 2023 को लेकर आज दिनांक 22 जून 2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने मेंझिया पंचायत का स्थल निरीक्षण किया।
*उपायुक्त द्वारा स्थल निरीक्षण कर सिक्योरिटी, मंच, पंडाल, यातायात व्यवस्था, विधि व्यवस्था संधारण, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, चेकिंग पॉइंट, महिला पुरुष के बैठने की व्यवस्था सहित अन्य विषय पर सबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।*
*मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी(भा. पु.से.), उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री जहीर आलम, अंचल अधिकारी श्री मनोज कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन, सड़क सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।