भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण के नेतृत्व में मंत्री हफीजुल के खिलाफ धरना-प्रदर्शन
राष्ट्र संवाद सं
जिला समाहरणालय ( DC कार्यालय) जामताड़ा के समक्ष जिलाध्यक्ष सुमित शरण के नेतृत्व में झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन के द्वारा संविधान के खिलाफ विवादित बयान देने के खिलाफ एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया! तथा राज्य के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने के संबंध में राज्यपाल के नाम को उपायुक्त महोदय को ज्ञापन सोपा गया!
जिलाध्यक्ष सुमित शरण नें कहा कि विगत दिनों राज्य के मंत्री हाफिजूल हसन अंसारी नें बयान दिया कि हम कुरान को दिल में और संविधान को हाथ में रखते हैं, मंत्री जी यही नहीं रुके बल्कि उन्होंने कहा कि मेरे लिए शरीया पहले है और संविधान बाद में! राज्य के दूसरे मंत्री इरफान अंसारी संसद द्वारा पारित वफ्फ संशोधन कानून को राज्य में लागू नहीं होने का धमकी भरा असंवैधानिक बयान देते हैं दोनों बयान संविधान की मर्यादाओं उलंघन है!जिलाध्यक्ष नें कहा कि हफिजूल जी आधा अधूरा शरीयत नहीं माना जाएगा! माना जाएगा तो पूरी शरीयत मानी जाएगी! अगर आप शरीयत को मानने के लिए तैयार है तो हम भी केंद्र सरकार से आग्रह करेंगे की पूरी तरह से शरण को लागू किया जाए! आपका विधायक फंड का जो पैसा आता है वह आपके बैंक अकाउंट में आता है अगर वह बैंक अकाउंट आपका नाम पर है तो उसमें चक्रवृद्धि ब्याज के रूप में पैसा आता है और आप उस पैसा को लेते हैं तो आप शरीयत के खिलाफ है!शरीयत में तो यह भी लिखा है की चोरी करने का सजा हाथ काटना है तो क्या आपके जितने मुसलमान भाई चोरी किये है उनको शरीयत के हिसाब से हाथ नहीं काटना चाहिए! अगर कोई हत्या करता है तो उसको पत्थर से फेंक फेंक के मारने की सजा है शरीयत में, हफिजुल जी क्या आप तैयार है जितने भी हत्यारा मुसलमान है इस देश में क्या उनको पत्थर से मारा जाये! लेकिन नहीं इनको आधा अधूरा शरीयत चाहिए! और वफ्फ बोर्ड को झारखंड में नहीं लागू होने के बात करते हैं यह तो मैं दोनों मंत्रियों हफीजुल अंसारी और इरफान अंसारी को चुनौती देकर कहना चाहता हूं कि झारखंड राज्य के वफ्फ बोर्ड के अध्यक्ष सरफराज अहमद के जगह किसी पसमांदा मुसलमान को अध्यक्ष बना कर दिखाएं! सरफराज अहमद इसलिए वफ्फ बोर्ड का अध्यक्ष है क्योंकि वह पिछड़ा नहीं है दलित नहीं है बल्कि ऊंचा जाति का मुसलमान है! आप हमेशा राजनीति के चक्कर में हिंदुओं को दलित,पिछड़ा वर्ग में झगड़ा लगाकर उनका वोट वसूलते हैं और गरीबों,पिछड़ों मुसलमान, पसमंदा मुसलमानो को हमेशा पीछे ढकलने का काम करते हैं! जो पसमांदा मुसलमान,पिछड़ा और दलित मुसलमानो को मस्जिदों में घुसने का अधिकार नहीं देते हैं वह हमारे हिंदूओ को दलित पिछड़ा बोलकर लड़ाने का काम करते है! आप अपने गरीब,पिछड़ो मुसलमान के बारे में सोचिए हम अपने हिंदुओं के बारे में सोचने के लिए पूरी तरह से सक्षम है!
भाजपा नेता माधव चंद्र महतो नें कहा कि कुछ दिन पहले भारत सरकार के द्वारा लोकसभा तथा राजयसभा दोनों सदनों में वफ्फ बोर्ड संसोधन क़ानून पास किया उसके बाद राष्ट्रपति द्वारा भी हस्ताक्षर कर उसे पास किया गया, वर्तमान में वह कानून बन चुका है को झारखंड के मंत्री हफीजुल अंसारी ने कहा शरीयत मेरे दिल में है और संविधान मेरे हाथ में है! आज पूरे प्रदेश के हर जिले में मान्य प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देश अनुसार उनके बयान के एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है! जो मंत्री विधायक बनते हैं और मंत्री बननें के दौरान राज्यपाल महोदय के समछ शपथ लेते हैं और कहते है कि विधि द्वारा स्थापित कानून का में पालन करूँगा और वह व्यक्ति अगर कहे कि मैं शरीयत को दिल से मानता हूं यानी कि संविधान को नहीं मानता हूं उनके असली क़ानून शरीयत है! मैं उनको चुनौती देकर कहता हूं कि भारत देश संविधान के अनुसार चलेगा ना कि आपकी शरीयत के हिसाब से यहां आपका हलाला नहीं चलेगा,यहां आपका तीन तलाक का कानून नहीं चलेगा अगर आप भारत में रहना चाहते है तो आपको भारत का संविधान के अनुसार ही चलना पड़ेगा! इरफान अंसारी के बारे में कहना चाहता हूं कि वह दिन में और रात में दोनों समय चश्मा पहनकर रहते है और अपने चश्मे से अपने रंग के अनुसार रंगीन दुनिया देखते है! वह जब भी कोई बयान देता है तो उसकी हर बुराई भाजपा में दिखाई पड़ता है मैं उनका कहना चाहता हूं कि यह वफ्फ बोर्ड के कानून में जो संशोधन आया है यह पूरी तरह से गरीब मुसलमान के हित में है इरफान को यह जानकारी होना चाहिए की 1700 मुसलमान के आवेदन पर और सौदाना साहब के आवेदन पर काम करते हुए भारत सरकार ने इस संशोधन बिल को लाया है!
भाजयुमो प्रदेश मंत्री मनीष दुबे नें कहा कि झारखंड के मंत्री इतना अमान्य हो चुके हैं कि इनको लगता है कि हम कुछ भी बयान दे देंगे लेकिन ममता बनर्जी का बयान इन लोगों को ध्यान में रखना चाहिए ममता बनर्जी प्रधानमंत्री से अपील कर रही हैं कि अपने गृह मंत्री अमित शाह पर जरा ध्यान रखिये हफीजुल अंसारी हो या इरफान अंसारी हो या इनके अलावा जितने भी इन जैसा अंसारी है आप सबको जानकारी होना चाहिए कि इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी है देश के गृह मंत्री अमित शाह जी है और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जी है आप चाहिए मीडिया में कैसा भी ध्यान दे दीजिए हम आपको पाकिस्तान और बांग्लादेश नहीं जाने देंगे,अगर आप ज्यादा बोलेंगे तो आपको यही उल्टा लटकाकर आपका व्यवस्था करेंगे और यह बयान गृह मंत्री अमित शाह जी ने संसद में दिया है! इसलिए आगे जो भी बोलना है सोच समझकर बोलिए,नहीं तो अंजाम भुगतने को तैयार रहिए!
भाजपा नेता सुनील हांसदा नें कहा कि वफ्फ बोर्ड संशोधन के के खिलाफ देश के विपक्षी दल गरीब, दलित मुसलमान को उसकाकर देश में दंगा करवाने का काम कर रहे हैं! मैं राज्य के मंत्री हफूजल अंसारी और इरफान अंसारी को चुनौती देकर कहना चाहता हूं कि अगर आप वफ्फ बोर्ड संशोधन का विरोध करना चाहते हैं तो अपनें परिवार के लोगों को सड़क पर लाकर दिखाएं! आप बड़ी-बड़ी महंगी महंगी गाड़ियों पर घूमते हैं और उल्टा सीधा बयान देते रहते हैं और गरीब पिछले दलित पसमांदा मुसलमान को मोहरा बनाकर सड़क पर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला करवाते हैं जिससे मुस्कान भी आपके करीब मुसलमान भाइयों को ही हो रहा है!!
मंच का संचालन ज़िला महामंत्री मितेश शाह तथा ज़िला उपाध्यक्ष सुकुमार सरखेल नें किया तथा धन्यवाद ज्ञापन ज़िला महामंत्री दिलीप हेमब्रम नें किया!
भाजपा नेता विनोद मंडल,दुबराज मंडल,हरिमोहन मिश्रा,सुरेश राय,किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री कमलेश मंडल,बबिता झा,महेंद्र मंडल,किरण बेसरा,आभा आर्या, सुकुमणि हेमब्रम,मनोज गोस्वामी,प्रदीप राउत,संजय मंडल,अब्दुल रहमानी,गीता मंडल,सूरज झा,हरिसाधन मंडल,पुष्पा सोरेन,ह्रदय मंडल,नरेश बर्मन,अजित पासवान,दीपक सिन्हा,जगबंधु घोष नें भी सम्भोधन किया!
मौक़े पर सैकड़ो की संख्या में कारकर्ता उपस्थित रहें!